• होम
  • तस्वीरें
  • 5 Stocks for Next Week: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HDFC Bank समेत इन 5 शेयरों को एक्सपर्ट ने चुना, इस हफ्ते 6.5% तक उछले; जानें नया टारगेट

5 Stocks for Next Week: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HDFC Bank समेत इन 5 शेयरों को एक्सपर्ट ने चुना, इस हफ्ते 6.5% तक उछले; जानें नया टारगेट

5 Stocks for Next Week: IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते के लिए फेडरल बैंक, HDFC बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते इन शेयरों में 6.5 फीसदी तक की तेजी आई है.
Updated on: April 02, 2023, 06.30 AM IST
1/5

HDFC Bank

HDFC Bank का शेयर 1609 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए अगले हफ्ते का टारगेट 1660 रुपए और स्टॉपलॉस 1574 रुपए का दिया गया है. इस हफ्ते इस शेयर में 3.13 फीसदी की तेजी आई. 1585 के स्तर पर इस शेयर में टेक्निकल ब्रेकआउट मिला है.

2/5

JSW Steel

JSW Steel का शेयर इस हफ्ते 688 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट 750 रुपए का और स्टॉपलॉस 654 रुपए का दिया गया है.  4 हफ्ते के कंसोलिडेशन के बाद स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. इस हफ्ते इसमें 4.61 फीसदी का उछाल आया. चीन से बेस मेटल की डिमांड में तेजी से सपोर्ट मिल रहा है.

3/5

ICICI BANK

ICICI BANK का शेयर 877 रुपए के स्तर पर इस हफ्ते बंद हुआ. अगले हफ्ते का टारगेट 940 रुपए और 835 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह शेयर एक महीने के उच्च स्तर पर है. इस हफ्ते स्टॉक में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है. टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.

4/5

Bharat Electronics

Bharat Electronics का शेयर इस हफ्ते 97.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले हफ्ते का टारगेट 110 रुपए और 92 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर 6 हफ्ते के हाई पर है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 6.55 फीसदी की तेजी आई. डिफेंस डील के बाद शेयर में वॉल्यूम बढ़ गया है.

5/5

Federal Bank

Federal Bank का शेयर 132.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले हफ्ते का टारगेट 150 रुपए का और स्टॉपलॉस 124 रुपए का है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 4.30 फीसदी की तेजी आई है. बैंक निफ्टी में तेजी से इसे सपोर्ट मिलेगा. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)