नवंबर सिरीज में भारतीय बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई है. छह कारोबारी सत्रों से जारी लगातार गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा. बीते हफ्ते सेंसेक्स 63782 और निफ्टी 19047 अंकों पर बंद हुआ. बाजार पर ग्लोबल संकेत हावी है. बीते हफ्ते अमेरिकी डाओ जोन्स में 1 फीसदी, टेक आधारित इंडेक्स Nasdaq में 3 फीसदी की गिरावट रही. 31 अक्टूबर यानी मंगलवार से FOMC की बैठक शुर हो रही है. बॉन्ड यील्ड का मोमेंटम फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान से तय होगा. इसका बाजार पर बड़ा असर होगा.

डाउनट्रेंड में रिवर्सल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि शुक्रवार को डाउनट्रेंड रिवर्स हुआ है, लेकिन वॉल्यूम कमजोर है. निफ्टी 19229-19298-19432 की तरफ आगे बढ़ सकता है. 18826-19047 के रेंज में बाजार के लिए सपोर्ट रहेगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में डाउनट्रेंड में रिवर्सल दिख रहा है. रिवर्सल के ट्रेंड में 19230  का स्तर अवरोध की तरह काम करेगा. बाजार में अगर गिरावट आती है तो 18850 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा. सोमवार को बाजार खुलने पर इन 5 स्टॉक्स पर नजर रखें.

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज का सितंबर तिमाही में ग्रॉस रेवेन्यू 1.2 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 255996 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 30.2 फीसदी के उछाल के साथ 44867 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 29.7 फीसदी उछाल के साथ 19878 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर शुक्रवार को 1.77 फीसदी उछाल के साथ 2265 रुपए (Reliance Share Price) पर बंद हुआ.

IDFC First Bank

प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank का सितंबर तिमाही नेट प्रॉफिट 35 फीसदी उछाल के साथ 751 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 32 फीसदी उछाल के साथ 3950 करोड़ रुपए रही.  ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स सालाना आधार पर 1.07 फीसदी से बढ़कर 1.16 फीसदी पर पहुंच गया. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 10.13 फीसदी से बढ़कर 11.03 फीसदी पर पहुंच गया. ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 3.18 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी पर आ गया. नेट NPA सालाना आधार पर 1.09 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी पर आ गया. यह शेयर बीते हफ्ते 87 रुपए (IDFC First Bank Share Price) पर बंद हुआ. 

Bharat Electronics

डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 33 फीसदी उछाल के सथ 812 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 1.2 फीसदी उछाल के साथ 3994 करोड़ रुपए रहा.  EBITDA सालाना आधार पर 17.4 फीसदी उछाल के साथ 1004 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 350 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 25.2 फीसदी रहा. 30  सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 68728 करोड़ रुपए है. यह शेयर 132 रुपए (Bharat Electronics Share Price) पर है. 

NTPC

NTPC का दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 38% बढ़कर 4,726.40 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले 3,417.67 करोड़ रुपए था.  कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 45,384.64 करोड़ रुपए हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 44,681.50 करोड़ रुपए थी. एनटीपीसी (NTPC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह शेयर 237 रुपए पर है.

Union Bank 

सार्वजनिक क्षेत्र के Union Bank को सितंबर तिमाही में 3511.42 करोड़ का फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1847.70 करोड़ रुपए था. इस तरह सालाना ग्रोथ 90 फीसदी के करीब रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 9.89 फीसदी उछाल के साथ 9126 करोड़ रुपए रही. डिपॉजिट्स में 9.04 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया  गया और यह 1137628 करोड़ रुपए का रहा. टोटल बिजनेस में 9.24 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1984842 करोड़ रुपए का रहा. यह शेयर शुक्रवार को 100 रुपए (Union Bank Share Price) पर बंद हुआ.