PSU Bank Stock New Year Picks 2024: नए साल में पॉजिटिव शुरुआत के बाद दूसरे कारोबारी सेशन में बाजार में मुनाफावसूली देखी जा रही है. पिछले साल बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स और निफ्टी ने नया हाई टच किया. इस दौरान निवेशकों ने क्‍वॉलिटी शेयरों में अच्‍छा पैसा बनाया. बीते साल PSU थीम पर शेयरों ने ताबड़तोड़ कमाई कराई. नए साल में भी बाजार में पैसा कमाने का नया अवसर मिलेगा. नए साल में निवेशक क्‍वॉलिटी शेयरों में ज्यादा से ज्‍यादा रिटर्न कमाए, इसके लिए ज़ी बिजनेस खास पेशकश NEW YEAR PICKS 2024 लाया है. इसमें मार्केट एक्सपर्ट रिटेल इन्वेस्टर्स को अगले एक साल के नजरिए से स्‍टॉक पिक्‍स देते हैं. मार्केट एक्सपर्ट JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने अपनी न्‍यू ईयर पिक में PSU बैंक शेयर Union Bank of India Ltd को शामिल किया है. बीते 1 साल में इस सरकारी बैंक शेयर में करीब 50 फीसदी रिटर्न निवेशकों को मिला है. 

क्‍यों खरीदें Union Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने अपना न्‍यू ईयर पिक Union Bank को बनाया है. उनका कहना है, इस स्‍टॉक ने सितंबर 2023 में एक मल्‍टीवीक ब्रेकआउट दिया था. उस समय शेयर ने 100 रुपये का  लेवल मंथली चार्ट पर पार किया था. यह ब्रेकआउट बड़े वॉल्‍यूम के साथ हुआ है. इसलिए यह एक वास्‍तविक ब्रेकआउट लगता है. इसलिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को मौजूदा भाव या गिरावट में भी खरीदारी की सलाह है. इसमें डीप स्‍टॉपलॉस 90 रुपये का रहेगा. इसमें एक साल के लिए पहला टारगेट 150 और दूसरा 175 का होगा. 

Union Bank: 1 साल में 50% मुनाफा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्‍टॉक में बीते एक साल में अच्‍छा रिटर्न आया है. निवेशकों को करीब 50 फीसदी रिटर्न मिला. जबकि बीते 6 महीने की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर 60 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. मंगलवार (2 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा. 1 जनवरी 2024 का शेयर का भाव 120.75 पर बंद हुआ था.