Stocks to Buy: शेयर बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की सुस्ती में भी दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है. सिविल कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी कंपनी NBCC (India) का शेयर भी इन्हीं में शामिल है. बाजार की नरमी में भी शेयर में तेजी है. 

क्यों दौड़ा NBCC का शेयर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NBCC ने  लगभग 2000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए केरल सरकार के साथ करार किया है. कंपनी ने Kerala State Housing Board के साथ MOU साइन किया है. करार के तहत Marine Drive, Kochi में 17.9 एकड़ जमीन को विकसित किया जाएगा. हालांकि, प्रोजेक्ट से जुड़े अवधि को अभी तय करना बाकि है. 

शेयर ने छुआ 52-वीक हाई

ऑर्डर के चलते NBCC के स्टॉक ने एक साल का नया हाई बनाया है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर इंट्राडे में 63.65 रुपए का लेवल टच किया है. शेयर का यह 52-वीक हाई लेवल है. फिलहाल शेयर एक फीसदी की मजबूती के साथ 60.41 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. बता दें कि कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,904.40 करोड़ रुपए का है.

NBCC पर एक्सपर्ट की राय

ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशू गुप्ता ने NBCC पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 48 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर के लिए 75 और 80 रुपए का टारगेट दिया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)