Multibagger Construction stocks to Buy: सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन (Civil Construction) सेक्‍टर की स्‍मॉल कैप कंपनी पटेल इंजीनिरिंग (Patel Engineering) टेक्निकल चार्ट पर शॉर्ट टर्म के लिए बेहतर नजर आ रहा है. इस मल्‍टीबैगर शेयर को ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इन्‍वेस्‍टमेंट सर्विसेज ने 'पिक ऑफ द मंथ' बनाया है. साथ ही अगले 1 महीने के नजरिए से स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर बीते सालभर में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है. 

Patel Engineering: ₹66 अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद राठी इन्‍वेस्‍टमेंट सर्विसेज ने पटेल इंजीनियरिंग पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 66 रुपये रखा है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 59 पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 12-15 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. स्‍टॉक में 53 रुपये का स्‍टॉपलॉस रखना है. 

स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में यह 300 फीसदी उछल चुका है. जबकि 6 महीने में स्‍टॉक की बढ़त 19 फीसदी के आसपास है. इस साल अबतक शेयर में करीब 10 फीसदी का निगे‍टिव रिटर्न है. 

Patel Engineering: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हाल ही में स्‍टॉक में अच्‍छा-खासा करेक्‍शन देखने को मिला है. यह अपने 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) पर है.  बुलिश बैट पैटर्न से हाल ही में रिवर्सल के बावजूद शेयर ने बीते 5-6 ट्रेडिंग सेशन में करेक्‍शन दिखा है. खासबात यह रही कि करेक्‍शन के दौरान डाउनवर्ड कैंडल्‍स की साइज तुलनात्‍मक रूप से छोटी रही. इसका मतलब कि बिकवाली का दबाव कम रह सकता है. ऐसे में निवेशकों के लिए 56-58 की रेंज में खरीदारी का मौका है. अपसाइड टारगेट 66 है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)