Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर दांव लगाना है तो आपके लिए टॉप मिडकैप शेयरों की लिस्ट आ गई है. ऐसे टॉप 6 मिडकैप स्टॉक्स शेयर मिलेंगे, जो आपको बढ़िया रिटर्न देने की कूवत रखते हैं. आज SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऑटो, मेटल और कुछ दूसरे सेक्टर्स से कुल 6 स्टॉक चुने हैं जो आपको मुनाफा दिला सकते हैं. MOFSL के हेमांग जानी और SMIFS के शरद अवस्थी ने आज जो शेयर चुने हैं, उनमें Jindal Stainless Ltd, Finolex Cables, JBM Auto, GIC, Route Mobile और TCI हैं. आप नीचे स्टॉक्स की परफॉर्मेंस जान सकते हैं. साथ ही आपको किस टारगेट प्राइस के लिए दांव लगाकर चलना है, उसकी जानकारी भी मिल जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks 

1. Short Term- Jindal Stainless Ltd

शॉर्ट टर्म के लिए मेटल स्टॉक को चुना है. स्टेनलेस स्टील फ्लैट प्रॉडक्ट्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. 25 पर्सेंट मार्केट शेयर है. ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर गुड्स, रेलवे सहित कई इंडस्ट्रीज़ में क्लाइंट्स को केटर करती है. इस साल मेटल सेक्टर ने उतना अच्छा नहीं किया है, लेकिन फिर भी इस स्टॉक ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. अभी स्टॉक 268 के आसपास है. प्राइस टारगेट 305 है.

2. Positional Term- Finolex Cables

कंपनी की वायर इंडस्ट्री में तगड़ी मौजूदगी है. कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल दोनों में एक्टिव है. गाइडेंस में अप्लायंसेज़ बिजनेस में 500 करोड़ का रेवेन्यू रखा गया है. टेक्निकली भी स्टॉक में 600 के ऊपर ब्रेकआउट दिखा है. अभी 665 के आसपास चल रहा है. इसके लिए 760 का टारगेट प्राइस लेकर चल सकते हैं.

3. Long Term- JBM Auto

लॉन्ग टर्म के लिए टेक्नो-फंडामेंटल लिहाज से JBM Auto को चुना है. कंपनी बस, ऑटोकॉम्पोनेंट बनाती है. हाल में कंपनी ने EVs में बस की मैन्यूफैक्चरिंग और चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू किया है. 12 राज्यों में काम कर रही है. बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है. 500 करोड़ का कैपेक्स है. 5,000 इलेक्ट्रिक बस लेकर आने वाले हैं. स्टॉक का टेक्निकल पैटर्न भी पॉजिटिव है. ब्रेकआउट देखने को मिला है. इसका स्टॉक अभी 580 के आसपास चल रहा है. टारगेट प्राइस 685 रहेगी.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks 

1. Short Term- GIC

कंपनी री-इंश्योरेंस की सबसे बड़ी कंपनी है. इंटरनेशनल मार्केट में भी है. कोविड महामारी के बाद जनरल इंश्योरेंस के बाजार में प्राइसिंग काफी बदली है. उम्मीद है कि इस साल कंपनी की 20-21 रुपये के आसपास अर्निंग आ सकती है. स्टॉक अभी 152 रुपये के आसपास चल रहा है. 180/190 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.

2. Positional Term- Route Mobile

क्लाउड कम्युनिकेशन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है. इस स्पेस में अगले साल 4-5 सालों में 5-6 गुना ग्रोथ देखा जा सकता है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी में अगले साल अर्निंग्स में 15-20 पर्सेंट का ग्रोथ आने की उम्मीद है. स्टॉक 1340 के लेवल पर चल रहा है. 1550/1650 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.

3. Long Term- Transport Corporate Of India

ये कंपनी पानी, रोड, रेलवे में काम करती है. कई सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों को आने वाले वक्त में फायदा मिलने वाला है. कंपनी ने 250-300 करोड़ का कैपेक्स दिया है. अगले दो साल में 10-15 पर्सेंट की ग्रोथ आसानी से देखी जा सकती है. अभी स्टॉक 649 के लेवल पर चल रहा है. 750/800 रुपये का टारगेट लेकर चलना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें