Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में फिर से अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. लगातार चौथे कारोबारी सत्रों से बुल रन देखा जा रहा है जिसमें इंडेक्स 2200 अंकों से अधिक उछल गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स फिर से 48000 के पार पहुंच गया है. निवेशकों को क्वॉलिटी और अट्रैक्टिव वैल्युएशन वाले स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने  3 बेहतरीन Midcap Picks को आपकी कमाई के लिए चुना है.

Jio Financial Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद Jio Financial Services है. डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ यह  शेयर 350 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चार कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर हरे निशान में है. इस तेजी में यह 335 रुपए से बाउंस बैक किया है. यह स्टॉक फिर से तेजी के लिए तैयार है. 320 रुपए के सपोर्ट के साथ 400 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई    375 रुपए और लो 203 रुपए है.

Chennai Petroleum Target Price

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Chennai Petroleum है. यह शेयर सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 915 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.  इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1036 रुपए और लो 228 रुपए है. चार कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है, जिसमें यह 847 रुपए से 915 रुपए के स्तर तक पहुंचा है. 880 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 980 रुपए का टारगेट दिया गया है.

BSE Target Price

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद BSE है. पौने छह फीसदी की तेजी के साथ यह 2470 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक हाई 2599 रुपए और लो 407 रुपए है. दो कारोबारी सत्रों बंपर तेजी है, जिसमें यह 2200 रुपए से 2470 रुपए तक पहुंचा है. 2290 रुपए के स्तर पर सपोर्ट रहेगा और टारगेट 2500 रुपए का दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)