Midcap Stocks to BUY: रिकॉर्ड रैली में मिडकैप स्टॉक्स जबरदस्त एक्शन दिखा रहे हैं. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स में इस साल अब तक 45 फीसदी के करीब उछाल आया है. वैल्युएशन के लिहाज से कई सारे स्टॉक्स स्ट्रेच हो चुके हैं. बाजार का सेंटिमेंट, ट्रेंड और आउटलुक दमदार है. ऐसे में अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में निवेश की सलाह है. शेयरखान के जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन क्वॉलिटी के Midcap Stocks को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Mastek Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने आईटी सेक्टर से Mastek को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 2736 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसमें 6.23 फीसदी की बंपर तेजी रही. गुरुवार को यह 2576 रुपए पर था. लॉन्ग टर्म के निवेशक 2104 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. पहला टारगेट 3400 रुपए और दूसरा 3800 रुपए पर है. क्लोजिंग भाव के आधार यह टारगेट 40% तक ज्यादा है.

Firstsource Solutions Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Firstsource Solutions को चुना है. यह एक बीपीओ है. यह शेयर 189 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसमें पौने चार फीसदी की तेजी रही थी. क्लोजिंग आधार पर 153 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. पहला टारगेट 225 और दूसरा 260 रुपए का बन रहा है. क्लोजिंग के आधार पर यह 38 फीसदी तक है.

Data Patterns Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर से Data Patterns को चुना है. यह शेयर 2000 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए 1824 पर स्टॉपलॉस रखें. शॉर्ट टर्म टारगेट 2435 रुपए का होगा. यह 22 फीसदी के करीब है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)