Anil Singhvi Stocks Pick: विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत हैं. तगड़े सेंटीमेंट्स के दम पर घरेलू बाजार में अच्‍छी रैली है. गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्‍स ने नया हाई बनाया. आज भी कई शेयरों में एक्‍शन रह सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 'स्‍टॉक ऑफ द डे' में बैंकिंग स्‍पेस के दो स्‍टॉक्‍स को चुना है. कैश मार्केट से जना स्‍मॉल फाइनेंस (Jana Small Finance Bank) में खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, फ्यूचर मार्केट से केनरा बैंक (Canara Bank) को खरीदारी के लिए चुना है. 

Jana Small Finance Bank: नोट करें टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से आज जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक को चुना है. उन्‍होंने कहा कि इंट्रा डे में 450 के स्‍टॉपलॉस के साथ खरीदारी  करनी है. इसके तीन टारगेट 465, 472 और 480 है. मार्केट गुरु का कहना है कि बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. बैंक की लोन और डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत रही है. लिस्टिंग के बाद इसमें बड़े निवेशकों ने खरीदारी की है. लिस्टिंग के बाद बैंक के पहले तिमाही नतीजे आए हैं. एसेट क्‍वॉलिटी में सुधार आया है. ब्‍याज की आय 24 फीसदी (QoQ) बढ़ी है. हर पैरामीटर पर नतीजे अच्‍छे रहे. उन्‍होंने 1-2 साल के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. 

Canara Bank Futures: नोट करें टारगेट

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फ्यूचर मार्केट से आज केनरा बैंक को चुना है. उन्‍होंने कहा कि इंट्रा डे में 570 के स्‍टॉपलॉस के साथ खरीदारी  करनी है. इसके तीन टारगेट 592, 600 ओर 608 है. मार्केट गुरु का कहना है कि फंडामेंटली यह बेस्‍ट PSU स्‍टॉक है. यह शेयर आकर्षक वैल्‍युएशन पर है. केनरा बैंक वायदा बैन से बाहर आ चुका है. अगले 3 साल में यह अपना मुनाफा डबल कर सकता है. ये पोर्टफोलियो में रखने लायक शेयर है. इसे 750, 800 के टारगेट के लिए पोर्टफोलियो में रखना चाहिए.