Anil Singhvi Birthday: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने निवेशकों को बंपर कमाई वाले स्टॉक का  शानदार तोहफा दिया है. यह कंपनी अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर है, लार्जकैप कैटिगरी से आती है और इस समय 52 वीक के न्यू हाई पर है. मार्केट गुरु का मानना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक निफ्टी को आउटपरफॉर्म करेगा. कंपनी की क्वॉलिटी अच्छी है और मैनेजमेंट मजबूत है.

लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी लंबे समय से इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. जब यह शेयर 250 रुपए के स्तर पर था, तब से इसमें लगातार खरीदारी की सलाह दी जा रही है. आखिरी बार जब यह स्टॉक पौने चार सौ के करीब था तब BUY की सलाह थी और उसके बाद से यह 100 रुपए उछल चुका है. उनका मानना है कि इसमें अभी और जान बाकी है.

850 रुपए तक का दिया टारगेट

मार्केट गुरु ने इस रियल एस्टेट स्टॉक के लिए लॉन्ग टर्म का पहला टारगेट 700 रुपए का और दूसरा 850 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह 45 और 75 फीसदी ज्यादा है.  इस स्टॉक के पास्ट परफॉर्मेंस की बात करें तो एक महीने में करीब 15 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, इस साल अब तक करीब 30 फीसदी, एक साल में 42 फीसदी और तीन साल में 210 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

DLF का बेलेंसशीट क्लीन और हेल्दी

रियल एस्टेट में शानदार ग्रोथ है. कंपनियों की सेल्स बुकिंग मजबूत है. बीते दिनों DLF ने बताया कि 8000 करोड़ रुपए के प्रीमियम प्रोजेक्ट की बिक्री महज 3 दिनों में पूरी हो गई. इस कंपनी और ब्रांड के साथ होमबायर्स का भरोसा जुड़ा हुआ है. बीते 7-8 सालों से इस स्टॉक में कोई एक्शन नहीं था. इस दौरान कंपनी ने बैलेंसशीट को क्लीन और हेल्दी बनाया. कंपनी रेंट एंड लीज मॉडल को तेजी से अपना रही है जिसके कारण असेट्स का बोझ नहीं है.

हर गिरावट पर करें खरीदारी

मार्केट गुरु ने निवेशकों को कहा कि यह शेयर SIP के लिए है और लॉन्ग टर्म में निवेश  करना चाहिए. बीते छह महीने में शानदार एक्शन आया है तो करेक्शन का इंतजार करें. हर 10 फीसदी के करेक्शन पर इसे पोर्टफोलियो में ऐड करते रहें. लॉन्ग टर्म में आपको यह शानदार कमाई कर देगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें