Maharatna PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई लेवल पर है. सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार पहुंचा है. क्रूड ऑयल का भाव इस समय 90 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में है. कच्चे तेल के भाव पर कई फैक्टर्स का असर देखा जा रहा है. देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल एंड गैस कंपनी ऑयल इंडिया का शेयर 630 रुपए (Oil India Share Price Today) के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.

Oil India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई डायेक्ट ने Oil India के शेयर में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 630 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 630-642 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 730 रुपए और 580 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से 50 रुपए का डाउनसाइड रिस्क है और अपवार्ड रिवॉर्ड 100 रुपए का है.

Oil India Share Price History

Oil India शेयर ने 3 अप्रैल को 669 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 52 वीक का लो इसने 26 जून 2023 को 240 रुपए का बनाया था. अभी यह शेयर 630 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते यह शेयर फ्लैट है. दो हफ्ते में 5.4 फीसदी, एक महीने में फ्लैट, तीन महीने में करीब 75 फीसदी, इस साल अब तक 67 फीसदी, छह महीने में 98 फीसदी और एक साल में 145 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

क्या करती है Oil India?

Oil India एक महारत्न कंपनी है. यह कंपनी ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन बिजनेस में है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल एंड गैस कंपनी है. 1889 से यह इस फील्ड में काम कर रही है और यह देश की दूसरी सबसे बड़ी E&P यानी एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)