Maharatna PSU Stocks to Buy: ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की महारत्‍न कंपनी ONGC के शेयर में आज (14 फरवरी) जोरदार तेजी देखने को मिली. यह PSU Stock 3.52 फीसदी की तेजी के साथ 269 पर बंद हुआ. नतीजों के बाद यह शेयर निवेश के लिए एक बार फिर आकर्षक नजर आ रहा है. बीते एक साल में करीब 80 फीसदी की तेजी दिखा चुके शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) बुलिश बना है. राइट-ऑफ के चलते उम्‍मीद से परफॉर्मेंस कमजोर रही, जिसके नियर टर्म रिस्‍क है. हालांकि, प्रोडक्‍शन वॉल्‍यूम गाइडेंस बेहतर है. 

ONGC Share Target: ₹315 तक जाएगा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने ONGC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 315 रुपये रखा है. 14 फरवरी 2014 को शेयर 269 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में 17 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में यह शेयर 80 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. बीते 6 महीने में शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 1 महीने का रिटर्न 15 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 275.65 और लो 145.55 है. BSE पर मार्केट कैप 3,38,283 करोड़ रुपये रहा. 

ONGC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नियर टर्म में ONGC अर्निंग्‍स को लेकर वॉलेटाइल रह सकता है. शेयर 3.3x FY25E EV/EBITDA और 5.8x FY25E P/E पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा लेवल से लिमिटेड डाउनसाइड देखने को मिल सकता है. हालांकि, प्रोडक्‍शन वॉल्‍यूम गाइडेंस बेहतर बना हुआ है. 

दिसंबर तिमाही में ONGC का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.2% की गिरावट के साथ 165569 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 9.9% की गिरावट के साथ 10356 करोड़ रुपए रहा. FY24 के 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.5% की गिरावट के साथ 476266 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 20.5% उछाल के साथ 38224 करोड़ रुपए रहा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)