Maharatna PSU Stocks to Buy: गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग सेक्‍टर की महारत्‍न सरकारी कंपनी गेल इंडिया (Gail India) के स्‍टॉक में सोमवार (8 अप्रैल) को जोरदार तेजी देखने को मिली. गेल का स्‍टॉक 5 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 201 पर सेटल हुआ. यह गेल का लाइफ हाई. पहली बार स्‍टॉक ने 200 का आंकड़ा पार किया है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्‍टैनली गेल पर बुलिश है और टारगेट में करीब 20 फीसदी का इजाफा किया है. सालभर में इस PSU स्‍टॉक में निवेशकों को 90 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. 

GAIL:  ₹254 अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्टेनली ने गेल पर overweight के रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही सबसे ज्यादा लक्ष्य दिया है. टारगेट 213 से बढ़ाकर 254 किया है. मौजूदा भाव से शेयर करीब 26 फीसदी से ज्‍यादा उछल सकता है. सालभर का रिटर्न 90 फीसदी के आसपास है. जबकि 6 महीने में यह शेयर 65 फीसदी और इस साल अब तक करीब 21 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज का कहना है, मौजूदा कीमत के 27 फीसदी उछाल की उम्मीद है. FY24E-27E ट्रांसमिशन वॉल्यूम में 8% CAGR बढ़त की उम्मीद है. गर्मियों में गैस की मांग में तेजी आएगी. मार्केटिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट में स्थिरता रहेगी. EBITDA मिक्स  में सुधार आ सकता है. ट्रांसमिशन+पेटकेम EBITDA शेयर प्री-कोविड 51% के मुकाबले 60% हुआ. आगे तिमाहियों में पेट्रोकेम PAT और मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. डिविडेंड पेआउट में 50% तक सुधार की संभावना जताई जा रही है. EPS में 25% बढ़ोतरी की उम्मीद  है. मौजूदा EPS 12.3 है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)