Maharatna PSU Stocks to Buy: ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की महारत्‍न कंपनी ONGC के शेयर ने गिरावट वाले मार्केट में भी बीते कुछ सेशन में लगातार नया हाई बनाया है. दमदार परफॉर्मेंस के दम पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) पीएसयू शेयर ONGC पर बुलिश है. सालभर में 75 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका यह सरकारी शेयर 300 के पार का भाव टच कर सकता है.  

ONGC: ₹304 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने ONGC पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 304 रुपये रखा है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर 283 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 7-8 फीसदी का उछाल दिखा सकता है. 

बीते एक साल में यह शेयर 75 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. बीते 6 महीने में शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 1 महीने का रिटर्न 10 फीसदी रहा है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 292.45 और लो 150.70 है. BSE पर मार्केट कैप 3.56 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.  

ONGC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

मॉर्गन स्‍टैनली का कहना है कि ONGC की आउटपरफॉर्मेंस बनी रह सकती है. इसमें कैपिटल एलोकेशन बेहतर होगा. स्‍टेबल रेगुलेशन से 18-20% ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) को सपोर्ट कर रकता है.  2024 के अंत तक घरेलू उत्पादन में धीमी गति से तेजी से डाउनस्ट्रीम सब्सक्रिप्शन में आय और एफसीएफ में सुधार की उम्‍मीद है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)