Maharatna PSU Stock: तीसरी तिमाही के नतीजों (Q3FY24) के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की महारत्‍न कंपनी HPCL के स्‍टॉक की रेटिंग अपग्रेड की है. सोमवार (29 जनवरी) को स्‍टॉक में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी जा रही है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म में सुस्‍ती के बावजूद कंपनी का मीडियम टर्म प्रॉस्‍पेक्‍ट्स दमदार है. बीते एक साल में यह शेयर 90 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है.

HPCL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने HPCL के स्‍टॉक की रेटिंग अपग्रेड कर BUY कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा है. 25 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 430 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में 23 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. 

HPCL के शेयर में बीते एक साल में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इस अवधि में निवेशकों को इस महारत्‍न पीएसयू शेयर में 90 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. बीते 6 महीने में शेयर 58 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. बीते एक महीने में शेयर का रिटर्न 12 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. 

HPCL Share: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नियर टर्म की दिक्‍कतों के बावजूद मीडियम टर्म का आउटलुक बेहतर है. उम्‍मीद से कम मार्केटिंग मार्जिन के चलते 3QFY24 के दौरान कंपनी का EBITDA हमारे अनुमान से कम रहा. मार्केटिंग मार्जिन 2.7 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि अनुमान 3.4 रुपये प्रति लीटर था. दसअरल यह मार्जिन डीजल पर मार्जिन्‍स कम होने के चलते रहा. 

मार्केटिंग सेगमेंट में सेल्‍स वॉल्‍यूम अनुमान से 6 फीसदी (YoY) ज्‍यादा 11.9mmt पर रहा. एचपीसीएल ने FY24/25 में 44/45mmtpa वॉल्‍यूम ग्रोथ का अुनमान रखा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल/डीजल पर दमदार ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन्‍स जेनरेट कर रही हैं. पेट्रोल पर यह 11 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 8.6 रुपये प्रति लीटर है. OMCs में HPCL को बढ़ते मार्केटिंग मार्जिन्‍स का सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. दूसरी ओर विजाग रिफाइनरी से यूनिट अपग्रेडशन की कमिशनिंग से वित्‍त वर्ष 2025 से डिस्टिलेट यील्‍ड में 10 फीसदी सुधार आएगा. 

HPCL: कैसे रहे Q3 नतीजे 

HPCL ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर अवधि में कुल आय 1.11 लाख करोड़ रुपये रही. जबकि अनुमान 97261 करोड़ रुपए की थी. पिछली तिमाही में कुल आय 95701 करोड़ रुपए रही थी. दिसंबर तिमाही में कामकाजी मुनाफा भी घटा है. Q3 में 2164 करोड़ रुपए रहा, जोकि सितंबर तिमाही में 8216 करोड़ रुपए था. 

एक्सचेंज फाइलिंग में HPCL ने बताया कि बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 150% डिविडेंड को मंजूरी दी. इसके तहत निवेशकों को प्रति शेयर 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी. डिविडेंड के लिए बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स किया है, जोकि 7 फरवरी, 2024 है. शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम 23 फरवरी या फिर उससे पहले भुगतान की जाएगी.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)