PayTM Share Target: पेटीएम के शेयर में मंगलवार (13 फरवरी) को एक बार फिर भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. स्‍टॉक 7 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया है. पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट है. बीते 5 सेशन में यह स्‍टॉक 15-20 टूट गया है. स्‍टॉक को लेकर ग्‍लोबल ब्रोकरेज मैक्‍वायरी (Macquarie) का निगेटिव नजरिया है.  ब्रोकरेज ने PayTM को डाउनग्रेड किया है. साथ ही टारगेट में 58 फीसदी की भारी कटौती की है. PayTM पे किसी भी ब्रोकरेज का अब तक का सबसे कम लक्ष्य है. 

PayTM Share Target Price: 58% घटाया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्‍वायरी ने पेटीएम पर रेटिंग न्यूट्रल से घटाकर अंडरपरफॉर्म की है. लक्ष्य 650 से घटाकर 275 रुपये प्रति शेयर किया है. पिछले एक महीने में शेयर करीब 45 फीसदी टूट चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाल की दिक्‍कत के बाद पेटीएम अपने कस्‍टमर्स गंवा सकती है. कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर चिंता है. ग्राहकों को दूसरे बैंक में शिफ्ट करने के लिए KYC की जरूरत होगी और इसमें समय लग सकता है. ऐसे में RBI की 29 फरवरी की समय-सीमा मिस हो सकती है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लेंडिंग पार्टनर कंपनी के साथ पार्टनरशिप पर पुनर्विचार कर सकतें  हैं. AB Capital ने कंपनी के साथ BNPL के एक्सपोजर को कम किया है. पेमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार की आय में गिरावट आएगी. FY25 से 26 तक आय में 60 से 65 % की गिरावट आ सकती है. FY25 से 26 तक घाटे में 170 % और 40 % की बढ़त हो सकती है. 

लिस्टिंग से PayTM को डाउनग्रेड कर रहा Macquarie

देखिए टाइमलाइन

18-Nov-21 (Listing day) 

Initiate Underperform, Target 1200

10- Jan -22

Maintain underperform, Target cut to 900 from 1200

7- Feb-22

Maintain underperform, Target cut to 700 from 900

17- March-22

Maintain underperform, Target cut to 450 from 700

8- Feb -23

Upgrade to Outperform from Underperform, Target raised to 800 from 450

26-June-23

Downgrade to Neutral from Outperform, Target 800

23-Oct-23

Maintain neutral, Target raised to 900 from 800

7- Jan-24

Maintain neutral, Target cut to 650 from 900

12-Jan-24

Downgrade to Underperform from Neutral, Target cut to 275 from 650