शेयर बाजार में लगातार 3 दिनों से जारी बिकवाली पर गुरुवार को ब्रेक लग गया. मिड और स्मॉल शेयरों में लौटी तेजी में चुनिंदा सेक्टर फोकस में हैं. इसमें लॉजिस्टिक सेक्टर के शेयर शामिल हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने लॉजिस्टिक स्टॉक डिलीवरी को पिक किया है. शेयर पर बुलिश रेटिंग के साथ अपसाइड टारगेट दिया है. 

शेयर में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Macquarie ने Delhivery के शेयर पर जारी ब्रोकरेज रिपोर्ट में आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 560 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है, जबकि शेयर 454 रुपए के भाव पर मंगलवार को बंद हुआ था. खास बात ये है कि मैक्वायरी ने शेयर को मार्की लिस्ट से भी बाहर कर दिया है. 

Meesho दे सकता है झटका

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक Q4 अर्निंग में Delhivery पर सीजनल गिरावट का असर देखने को मिल सकती है. क्योंकि कंपनी बड़ी क्लाइंट्स में से एक Meesho जल्द ही लॉजिस्टिक को इंटरनलाइज करने की योजना पर काम कर रहा.

सालभर में दिया 41 फीसदी का रिटर्न

डिलीवरी का शेयर फिलहाल करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ 465 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा. शेयर ने 6 महीनों में सुस्त एक्शन दिखाया है. हालांकि, शेयर में 1 साल में 41 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52-वीक हाई 488 रुपए का है, जो इसने इसी साल फरवरी के पहले हफ्ते में बनाया है.