Anil Singhvi Stock Tips: शेयर बाजार में रोजाना कमाई के मौके बनते हैं. बाजार पर घरेलू खबरों के साथ-साथ ग्लोबल संकेतों का भी असर देखने को मिलता है. इसमें सेक्टर या फिर स्टॉक एक्शन देखने को मिलता है. बीते 2-4 दिनों में OpenAI, Sam Altman और Microsoft दुनियाभर में हेडलाइन में हैं. इसका असर भारतीय बाजारों में भी उससे जुड़े स्टॉक पर देखने को मिल रहा. नतीजतन, भारत की पहली एनालिटिक्स लिस्टेड कंपनी Latent View Analytics के शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. क्योंकि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन वेब सर्विसेज, गूगल जैसी कंपनियों का अहम पार्टनर है.

Microsoft कनेक्शन का मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Microsoft के साथ Latent View Analytics का करार है. AI सेक्टर में अन्य के मुकाबले Latent View Analytics की आय ज्यादा है. Sam Altman और Microsoft एक साथ काम कर रहे हैं और इस कंपनी के करार का असर शेयर पर भी देखने को मिल सकता है.  मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर को प्राइस के लिहाज से नहीं टाइम के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखें. उन्होंने कहा कि इस स्पेस में संभावनाएं बहुत हैं. हालांकि, वैल्युएशंस महंगा है. 

पैसा बनाने के लिए निवेश करें

मार्केट गुरु ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट से कनेक्शन की वजह से Latent View Analytics में तेजी रह सकती है. उन्होंने Latent View Analytics में बने रहने की सलाह है. साथ ही हर गिरावट में खरीदारी की राय है. वेल्थ बनाने के लिए Latent View Analytics के शेयर में निवेश जारी रखें. बता दें कि Microsoft के साथ Sam Altman के जुड़ने की खबर से  Latent View Analytics का शेयर 2 दिन में 15 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.