Jhunjhunwala portfolio stock: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल नजारा टेक्नोलॉजी ने 250 करोड़ रुपए का फंड जुटाने का ऐलान किया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया है. झुनझुनवाला का इस कंपनी में 9.96 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर बाजार की बिकवाली में यह शेयर सवा तीन फीसदी की गिरावट के साथ 937 रुपए पर बंद हुआ.

250 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नजारा टेक्नोलॉजी के बोर्ड ने प्रेफरेंशियल आधार पर  28 लाख 66 हजार 474 फुली पेड-अप शेयर इश्यू करेगी. इश्यू प्राइस 872.15 रुपए फिक्स किया गया है. फेस वैल्यु प्रति शेयर 4 रुपए है. इस तरह कंपनी कुल 250 करोड़ रुपए की राशि जुटाएगी. क्लोजिंग भाव के आधार पर निवेशकों को 7 फीसदी डिस्काउंट पर यह ऑफर किया जा रहा है.

1 साल में दिया 57 फीसदी का रिटर्न

सॉफ्टवेयर कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी का शेयर 937 रुपए पर बंद हुआ. इसका 52 वीक हाई 989 रुपए है और लो 481 रुपए है. इसका ऑल टाइम हाई 1678 रुपए का है जो इसने अक्टूबर 2021 में बनाया था. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 8.3 फीसदी, एक महीने में 8.2 फीसदी और तीन महीने में 10.6 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में इस स्टॉक ने करीब 58 फीसदी का रिटर्न दिया है.