शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत दमदार हैं. विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू फंड्स की खरीदारी जारी है. तेजी वाले इस बाजार में चुनिंदा शेयर भी फर्राटा होने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में ITC भी शामिल है, जोकि ब्लॉक डील के चलते फोकस में है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ITC पर बुलिश स्ट्रैटेजी दी है. 

ITC को लेकर क्या है खबर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BAT ब्लॉक डील के जरिए ITC में 3.5% हिस्सा बेच सकता है. इसके लिए प्राइस बैंड 384-400.25 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. ब्लॉक डील के जरिए BAT 210 करोड़ डॉलर यानी करीब 16,775 करोड़ रुपए जुटाएगी. बता दें कि सौदे के बाद भी BAT 25.5% हिस्से के साथ बड़ी भागीदार होगी.

ITC पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ITC में आगे थोड़ी और सप्लाई आ सकती है. ऐसे में शेयर ब्लॉक डील के प्राइस के आसपास खरीदने की सलाह रहेगी. इसलिए ITC Fut को खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 390-395 रुपए का सपोर्ट लेवल है. जबकि 412, 417 और 422 रुपए का हायर लेवल है. उन्होंने कहा कि शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए खरीदा जा सकता है.