Stocks to buy: इस समय शेयर बाजार में भारी उठापटक चल रहा है. रुपया फिसल कर 82 के स्तर तक पहुंच चुका है. फेडरल रिजर्व के एक्शन के बाद माना जा रहा है कि अभी महंगाई का दबाव बना रहेगा और उसका अग्रेसिव रुख भी कायम रहेगा. यही वजह है कि सितंबर के शुरू में विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की और फिर भारी बिकवाली की. नतीजन पूरे महीने में नेट आधार पर 7600 करोड़ रुपए से ज्यादा निकाल लिए गए. माना जा रहा है कि आगे भी बाजार में हलचल रहेगी. बीते हफ्ते ICICI Direct ने पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. यहां मोटी कमाई की जा सकती है.

ACC Ltd के लिए टार्गेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Direct ने अगले 12 महीने के लिए ACC Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 2900 रुपए रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 2415 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अब एसीसी सीमेंट को अडाणी ग्रुप ने खरीद लिया है. यह सीमेंट इंडस्ट्री की सबसे पुरानी कंपनी है. कंपनी का बैलेंसशीट मजबूत है और कंपनी पर कर्ज बिल्कुल नहीं है. अडाणी ग्रुप की बड़ी योजना है. ऐसे में गिरावट पर खरीदने का उपयुक्त समय होगा.

Motherson Sumi के लिए टार्गेट प्राइस

ICICI Direct ने बीते हफ्ते मदरसन सुमी (Motherson Sumi) में खरीदारी की सलाह दी थी. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 105 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 87.50 के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 94 रुपए का है. यह कंपनी मार्च 2022 में लिस्ट हुई. इसके क्लाइंट मारुति, टाटा मोटर्स, टोयोटा और अशोक लीलैंड जैसी कंपनियां हैं.

Torrent Pharmaceuticals के लिए टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज की रिपोर्ट में तीसरा नाम टोरेंट फार्मा (Torrent Pharmaceuticals) का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1730 रुपए का रखा गया है और अवधि 12 महीने की है. बीते यह शेयर 1559 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ऐसे में निवेशक गिरावट का इंतजार करें. जब गिरावट आएगी तब खरीदना बेहतर होगा. ICICI सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1769 रुपए का रखा है.

रिलायंस में तीन महीने के लिए निवेश का टार्गेट

इस लिस्ट में चौथा नाम देश की दिग्गज कंपनी Reliance Industries का आता है. अगले तीन महीने के लिए इसका टार्गेट प्राइस 2615 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 2377 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 2375-2408 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है. अगर गिरावट आती है तो 2250 रुपए के स्तर पर निकलने की सलाह होगी.

Minda Corporation में 30 फीसदी की तेजी संभव

आईसीआईसीआई डायरेक्ट की लिस्ट में पांचवां नाम Minda Corporation का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 270 रुपए का रखा गया है और टाइम पीरियड 12 महीना है. बीते हफ्ते यह शेयर 207 रुपए के भाव पर बंद हुआ. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 287 रुपया है. बीते हफ्ते इस शेयर में 3.51 फीसदी और एक महीने में 8.3 फीसदी की गिरावट आई है. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 30 फीसदी से ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)