Top-5 Infra Stocks to Buy: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच HDFC Securities ने इंफ्रा सेक्‍टर के चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों को पोर्टफोलियो में लंबी अवधि के नजरिए रख सकते हैं. इन शेयरों में PNC Infratech, KNR Constructions, NCC, HG Infra, ITD Cementation शामिल है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को इन स्‍टॉक्‍स में 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

PNC Infratech

PNC Infratech स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 520 रुपये है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 445 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में  17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

KNR Constructions

KNR Constructions के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 337 रुपये है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 261 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

NCC

NCC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 305 रुपये है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 247 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

HG Infra

HG Infra के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1381 रुपये है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1060 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ITD Cementation

ITD Cementation स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 405 रुपये है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 358 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)