FMCG सेक्टर को प्राइसिंग का भरपूर फायदा मिलता दिख रहा है. सितंबर तिमाही मे इस सेक्टर का 3 साल का सेल्स CAGR बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंच गया. कच्चे माल की कीमत में करेक्शन और रूरल इकोनॉमी में सुधार से इस सेक्टर को फायदा मिल रहा है. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने कहा कि इंडियन एफएमसीजी सेक्टर को लेकर हम अंडरवेट हैं, लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आउटलुक मजबूत दिख रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि इस सेक्टर में हमारा टॉप सलेक्शन हिमानी, ब्रिटानिया, आईटीसी और जुबिलेंट फुडवर्क्स रहेगा. इन चार स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी गई है. इनमें 35 फीसदी तक उछाल आ सकता है.

इमामी के लिए टारगेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Emami में खरीद की सलाह दी गई है और टारगेट प्राइस 580 रुपए पर मेंटेन किया गया है. इस समय यह शेयर 2 फीसदी के उछाल के साथ 455 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5.22 फीसदी का उछाल आया है. ब्रोकरेज ने जब खरीदारी की सलाह दी थी तब इसका भाव 431 रुपए था. टारगेट प्राइस करीब 35 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 555 रुपए और न्यूनतम स्तर 393 रुपए है. इमामी में इस साल अब तक 12 फीसदी की गिरावट आई है.

जुबिलेंट फूडवर्क्स के लिए टारगेट प्राइस

Jubilant Foodworks में भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट प्राइस 690 रुपए का रखा गया है. इस समय यह स्टॉक 553 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 25 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 806 रुपए और न्यूनतम स्तर 451 रुपए है. इस साल इस शेयर में अब तक 23 फीसदी की गिरावट आई है.

ITC के लिए टारगेट प्राइस

रीटेल निवेशकों की पसंद ITC को लेकर भी ब्रोकरेज बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 400 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 1.25 फीसदी के उछाल के साथ 344 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 17 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर में  इस साल अब तक 57 फीसदी का उछाल आया है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 361 रुपए और न्यूनतम स्तर 207 रुपए है.

Britannia में अभी जान बाकी है

Britannia में भी खरीद की सलाह दी गई है. इसके लिए टारगेट प्राइस 4550 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 1.4 फीसदी के उछाल के साथ 4271 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने 4191 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह दी थी. टारगेट प्राइस करीब 8 फीसदी ज्यादा है. एक हफ्ते में इस शेयर में 2.75 फीसदी का उछाल आया है. कीमत में करेक्शन का इंतजार किया जा सकता है. इस साल अब तक इस शेयर ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4302 रुपए और न्यूनतम स्तर 3050 रुपए है.

Zee Business लाइव टीवी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)