Stocks to Buy: शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी से तूफानी तेजी है. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर जोश भर रहा. बाजार की रैली में अगर पोर्टफोलियो में भी जोश भरने की इच्छा है तो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बैंकिंग सेक्टर से धमाकेदार शेयर चुना है, जिस पर स्टॉक मार्केट से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. 

बैंकिंग स्टॉक चमकाएगा पोर्टफोलियो!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nomura ने खरीदारी के लिए प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर से Federal Bank का शेयर चुना है. ब्रोकरेज फर्म की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शेयर पर कवरेज की शुरुआत कर दी है. साथ ही खरीदारी की रेटिंग दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेडरल बैंक का शेयर 190 रुपए का लेवल टच करेगा. जबकि 4 दिसंबर को शेयर BSE पर 154 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को मौजूदा लेवल पर खरीदारी से प्रति शेयर 46 रुपए तक का मुनाफा हो सकता है. 

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का है हिस्सा

घरेलू शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी Federal Bank का शेयर है. उनके पास सितंबर तिमाही तक बैंक का 2.1% इक्विटी स्टेक रहा. यानी रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक के 48,213,440 शेयर है, जिसकी वैल्यू 750.7 करोड़ रुपए है. 

Federal Bank का परफॉर्मेंस

प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का Federal Bank का शेयर 5 दिन में करीब 5% का रिटर्न दे चुका है. शेयरहोल्डर्स को 6 महीने में करीब 23 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न मिला है. 5 साल में शेयर दोगुना हो चुका है.