Diwali Stocks to Buy: इस दिवाली से लेकर अगली दिवाली तक दमदार मुनाफा कमाने के लिए आप किन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं, इसके लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर (Prabhadas Lilladhar) ने अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में 11 दिवाली पिक्स को चुना है और सभी शेयरों पर खरीदारी करने की राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बाजार में वॉलैटेलिटी के बीच निफ्टी 16800 और 17300 के लेवल के बीच ट्रेड कर रहा है. साथ ही निफ्टी ने 17300-17350 के लेवल को पार कर दिया है, जिसके बाद ये भविष्य में निफ्टी के 17600 और 18000 के लेवल पर पहुंचने का अनुमान है. 

और कितना गिर सकता है निफ्टी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स अगर 16800 का लेवल तोड़ता है तो 16600 और 16300 के लेवल तक जा सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल बाजारों के मुकाबले भारतीय बाजारों का प्रदर्शन आउटपरफॉर्म है और अगले साल में बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है और 20500-21000 का टारगेट आ सकता है. 

फंडामेंटल और टेक्निकल के आधार पर यहां करें खरीदारी

ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस दिवाली, हमने कुछ दमदार स्टॉक्स को दिवाली पिक्स के तौर पर चुना है. ये स्टॉक्स टेक्निकली काफी मजबूत हैं और अगले एक साल में इन स्टॉक्स में बढ़िया रिटर्न देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इन स्टॉक्स के फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में टारगेट के साथ-साथ सपोर्ट लेवल भी बताए हैं. 

ASTRAL LTD - Buy

  • टारगेट 1 - 2650
  • टारगेट 2 - 2750
  • सपोर्ट - 1930

BALKRISHNA INDS - Buy

  • टारगेट 1 - 2420 
  • टारगेट 2 - 2500
  • सपोर्ट - 1750

BATA INDIA - Buy

  • टारगेट 1 - 2180 
  • टारगेट 2 - 2220
  • सपोर्ट - 1630

JINDAL STEEL - Buy

  • टारगेट 1 - 550
  • टारगेट 2 - 580
  • सपोर्ट - 380

JUBILANT FOOD - Buy

  • टारगेट 1 - 750
  • टारगेट 2 - 780
  • सपोर्ट - 530

KOTAK BANK - Buy

  • टारगेट 1 - 2240 
  • टारगेट 2 - 2300 
  • सपोर्ट - 1680

TATA CONSUMER - Buy

  • टारगेट 1 - 940
  • टारगेट 2 - 980
  • सपोर्ट - 695

TORRENT POWER - Buy

  • टारगेट 1 - 610
  • टारगेट 2 - 650 
  • सपोर्ट - 440

ITC LTD - Buy

  • टारगेट 1 - 425
  • टारगेट 2 - 450
  • सपोर्ट - 298

KPIT TECH - Buy

  • टारगेट 1 - 820
  • टारगेट 2 - 850
  • सपोर्ट - 600

ULTRATECH CEMENT - Buy

  • टारगेट 1 - 7450 
  • टारगेट 2 - 7600 
  • सपोर्ट - 5600

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)