शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही. NBFC सेक्टर की कंपनी बजाज फाइनेंस ने तिमाही नतीजे जारी किए. Q4 नतीजों में मिलेजुले प्रदर्शन से शेयर फोकस में है. प्रॉफिट और NII में करीब 30 फीसदी तक की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई. सा ही 1800 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर बुलिश हैं. 

1800% डिविडेंड देने वाला ये शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bajaj Finance ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने नतीजों के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 36 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. यानी 1800% का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 21 जून, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. 

Bajaj Finance: मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन

जनवरी से मार्च के दौरान NII पिछले साल की समान तिमाही से 28.1% बढ़ा है. ये 6254 करोड़ रुपए से बढ़कर 8013 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इस दौरान मुनाफा 21.1% बढ़कर 3824.5 करोड़ रुपए हो गया. तिमाही आधार पर GNPA 0.95% से घटकर 0.85% पर आ गया. NNPA 0.37% पर रहा. NIM 10.15% से घटकर 9.9% पर आ गया. 

Bajaj Finance: स्टॉक आउटलुक

Morgan Stanley

रेटिंग: Maintain Overweight

Target: 9000 रुपए प्रति शेयर 

CLSA 

रेटिंग: Maintain Buy

Target: 9200 रुपए प्रति शेयर 

Jefferies

रेटिंग: Maintain Buy

Target: 9260 रुपए प्रति शेयर 

Citi 

रेटिंग: Maintain Buy

Target: 8675 रुपए प्रति शेयर 

HSBC 

रेटिंग: Maintain Buy

Target: 8000 रुपए प्रति शेयर 

Macquarie

रेटिंग: Maintain Neutral

Target: 8100 रुपए प्रति शेयर 

JP Morgan 

रेटिंग:  Maintain Overweight

Target: 8500 रुपए प्रति शेयर 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)