Dividend Stock Tata Group Share: टाटा ग्रुप के पावर सेक्‍टर के स्‍टॉक टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कमजोरी देखने को मिली. कंपनी के चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे उम्‍मीद से बेहतर रहे. कंपनी का मुनाफा और रेवेन्‍यू दोनों में उछाल आया है. मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद बैंक ऑफ अमेरिका सिक्‍युरिटीज (BoFA Sec) टाटा पावर के स्‍टॉक पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. बीते दो साल में टाटा ग्रुप का यह पावर स्‍टॉक निवेशकों की वेल्‍थ डबल कर चुका है. 

Tata Power: 244 का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्‍युरिटीज (BoFA Sec) ने टाटा पावर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 244 रुपये रखा है. 4 मई 2023 को शेयर का भाव 204 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. टाटा पावर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 2 साल में शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. 7 मई 2021 को प्रति शेयर भाव 102.70 रुपये था. BSE पर टाटा पावर का मार्केट कैप 64,785.51 करोड़ रुपये है. 

Tata Power: क्‍या है ब्रोकेरज की राय

ग्‍लोबल ब्रोकरेज BoFA सिक्‍युरिटीज का कहना है, टाटा पावर का नेट प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी के ज्‍वाइंट वेंचर्स और अन्‍य इनकम में लगातार मुनाफा आने से नेट प्रॉफिट बढ़ा है. FY24 में 12000 करोड़ का कैपेक्‍स प्‍लान है. डिस्‍कॉम की ओर से तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिली है. सोलर EPC में तेजी आने की उम्‍मीद है. 

टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में  कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 48.5 फीसदी उछलकर 939 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 632 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू 4.1 फीसदी उछाल के साथ 12454 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 11960 करोड़ रुपये था.

कंपनी ने प्रति शेयर 200 फीसदी के डिविडेंड (2 रु/इक्विटी शेयर) का भी ऐलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यु 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. 19 जून को AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगेगा. अगर उस दिन मुहर लग जाता है तो डिविडेंड का भुगतान 21 जून या उसके बाद कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने पहला डिविडेंड जून 2022 में 1.75 रुपये प्रति शेयर जारी किया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें