Budget 2023 में इंश्योरेंस सेक्टर को झटका दिया गया है. वित्त मंत्री ने इंश्योरेंस पॉलिसी से होने वाली कमाई को टैक्स के दायरे में ला दिया है. ULIP प्लान के अलावा अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी से होने वाली कमाई पर अब टैक्स (Tax on insurance income) लगेगा, अगर टोटल प्रीमियम की वैल्यु एक वित्त वर्ष में 5 लाख रुपए से ज्यादा होती है. फिलीप कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल 2023 से यह नियम लागू होगा और इसका असर केवल अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स पर होगा. बजट ऐलान के बाद इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक्स में भारी गिरावट है. इस गिरावट को निवेशकों के लिए मौके के रूप में देखा जा रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इंश्योरेंस सेक्टर के चार स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से इन स्टॉक्स में 70 फीसदी तक की तेजी संभव है.

ICICI Prudential में 70 फीसदी उछाल की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Prudential के लिए फिलीप कैपिटल ने 675 रुपए का टारगेट रखा है.  आज यह शेयर 400 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वर्तमान स्तर से यह करीब 70 फीसदी ज्यादा है. कारोबार के दौरान यह स्टॉक 387 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो 52 हफ्ते का न्यू लो है. उच्चतम स्तर 609 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

HDFC Life में 45 फीसदी उछाल की उम्मीद

HDFC Life के लिए 700 रुपए का टारगेट दिया गया है. इसमें भी खरीद की सलाह है. HDFC Life Insurance का शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 485 रुपए के स्तर पर है जो 52 हफ्ते का नया लो है. उच्चतम स्तर 647 रुपए है.  बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 45 फीसदी ज्यादा है. 

SBI Life Insurance में 55 फीसदी तेजी की उम्मीद

SBI Life Insurance के लिए 1700 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 1100 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर  1340 रुपए और न्यूनतम स्तर 1003 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट आई है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 55 फीसदी ज्यादा है.

Max Financial में 55 फीसदी उछाल की उम्मीद

Max Financial के लिए भी BUY की सलाह है और 1100 रुपए का टारगेट दिया गया है. Max Financial Services 6 फीसदी की गिरावट के साथ 705 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर  960 रुपए और न्यूनतम स्तर 625 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 16 फीसदी से ज्यादा कि गिरावट आई है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 55 फीसदी से ज्यादा है.

इंश्योरेंस स्टॉक्स के टारगेट 35 फीसदी तक घटाए गए

इंश्योरेंस घोषणा को लेकर CLSA ने सभी इंश्योरेंस स्टॉक के टारगेट में 25-35 फीसदी तक की कटौती की है. HDFC लाइफ को डाउनग्रेड कर बेचने की सलाह दी है. मैक्स फाइनेंशियल को बाय से डाउनग्रेड कर अंडर परफॉर्म की रेटिंग दी गई है. ICICI प्रूडेंसियल और SBI लाइफ को बाय से डाउनग्रेड कर आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है.

HDFC Life को लेकर ब्रोकरेज के Targets

CITI ने HDFC Life Insurance में खरीद की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 695 रुपए से घटाकर 595 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के लिए BUY की सलाह दी है. टारगेट 660 रुपए का दिया है. Macquarie ने एचडीएफसी लाइफ के लिए आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट 655 रुपए का दिया है.

SBI Life Insurance को लेकर ब्रोकरेज के Targets

SBI Life Insurance  को  लेकर सिटी ने बाय की रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट 1825 रुपए से घटाकर 1657 रुपए कर दिया है. क्रेडिट सुईस ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी. टारगेट 1230 रुपए का दिया है. नोमुरा ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट 1625 रुपए का दिया है. मैक्वायर ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट 1580 रुपए का दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें