Budget Pick 2024: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन है. प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. बजट से पहले मार्केट की हलचल में चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट नीरव छेड़ा ने बजट को ध्यान में रखते हुए निवेशकों के लिए एक दमदार शेयर पिक किया है. उन्होंने खरीदारी के लिए Va Tech Wabag का शेयर पिक किया है. 

करेक्शन के बाद तेजी की तैयारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा ने कहा कि Va Tech Wabag के शेयर में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला है. पिछले कुछ सालों में शेयर 970 रुपए के भाव से तेजी गिरा. फिर तगड़ा रिवर्सल देखने को मिला. हाल ही में शेयर ने अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार किया है. ऐसे में शेयर में अग्रेशन बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. 

वॉल्यूम भी लगातार बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि शेयर को मौजूदा लेवल खरीदने की सलाह है. वॉल्यूम भी काफी अच्छा है, जोकि पिछले कुछ महीनों में बढ़े भी हैं. साथ ही सभी इंडिकेटर्स पॉजिटिव हैं. शेयर पर 600 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर 850 रुपए के तक पहुंच सकता है. फिलहाल शेयर 647 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.