Stocks to BUY: मई महीने में ऑटो सेल्स के नंबर अच्छे हैं और मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी 31 महीने के हाई पर है. इससे बाजार को सपोर्ट मिला और तेजी का ट्रेंड है. सेंसेक्स और निफ्टी इस समय करीब पांच महीने के उच्चतम स्तर पर है. सेंसेक्स 60650 और निफ्टी 18550 के ऊपर कारोबार कर रहा है और यह 18800 की तरफ मूव कर रहा है. तेजी के बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए ICICI डायरेक्ट ने 14 दिनों के लिहाज से अग्रेसिव निवेशकों के लिए 3 शेयरों का चयन किया है. जानिए इनके लिए इमीडिएट टारगेट क्या हैं. 

Union Bank of India 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Union Bank of India में ब्रोकरेज ने 69.50-71 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है.  टारगेट 76 रुपए का दिया गया है और 66.70 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. दोपहर के डेढ़ बजे यह शेयर करीब 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 72.35 रुपए के दायरे में कारोबार कर रहा है. एक हफ्ते में इस शेयर में 4.33 फीसदी की तेजी आई है. 

Mahindra & Mahindra Financial Services

Mahindra & Mahindra Financial Services का शेयर इस समय 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 294.5 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक को 281-286.50 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 305 रुपए का टारगेट और 272 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक महीने में करीब 14 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

Firstsource Solutions

Firstsource Solutions का शेयर इस समय 134.50 रुपए के स्तर पर फ्लैट है. 130.00-132.50 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. 142 रुपए का टारगेट और 125.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में इस शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें