Midcap Stocks to BUY: अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो मिडकैप स्टॉक्स आपको बंपर रिटर्न दे सकते हैं. इन कंपनियों के साथ हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला सीन होता है. क्वॉलिटी कंपनियां आने वाले समय में लार्जकैप बनने की संभावना रखते हैं. ऐसे में ग्रोथ पोटेंशियल शानदार होता है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 ऐसे ही दमदार मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में काफी समय से लगातार रेकमेंडेशन दिया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं आउटलुक कैसा है.

Taj GVK Hotels Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Taj GVK Hotels को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 383 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 414 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई भी है. होटल स्पेस पर एक्सपर्ट बुलिश है. ऐवरेज अक्युपेंसी और प्राइस लगातार बढ़ रहा है. आने वाले समय में 460/ 500 रुपए का टारगेट दिया गया है. 320 रुपए के स्तर पर स्टॉक का मजबूत बेस है. वर्तमान स्तर से टारगेट 30% से ज्यादा है.

BSE Share Price Target

पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने BSE को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 2515 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  52 वीक्स हाई 2598 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 12 फीसदी की तेजी आई. 1 साल में 515 फीसद का रिटर्न दिया है. 2350 रुपए के स्तर पर स्टॉक ने मजबूत बेस बनाया है. यह शेयर 2800 रुपए से 3000 रुपए तक का स्तर दिखाने के लिए तैयार है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी यह स्टॉक शानदार है.

Linde India Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Linde India को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 6408 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52  वीक्स हाई 6969 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. कंसोलिडेशन के बाद 6300 रुपए के स्तर पर अच्छा बेस बन गया है. अगले 13 महीने में 7200 रुपए तक का टारगेट देखने को मिल सकता है. एक महीने में इस स्टॉक में 16 फीसदी और तीन महीने में 13 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)