Top Stock to Buy: शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से सुस्ती है. बाजार की इस सुस्ती में अगर आप भी मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए चुनिंदा शेयरों में दांव लगाने की सलाह है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में आपको तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. सेठी के पसंदीदा शेयरों में Maharashtra Seamless और Bank of Maharashtra शामिल हैं.

सीमलेस पाइप बनाने वाली कंपनी पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने सबसे पहले महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर की मौजूदा कीमत 390 रुपए के आसपास है. कंपनी ने हाल ही में 1:1 बोनस शेयर जारी किया है. यह देश की सबसे बड़ी सीमलेस पाइप बनाने वाली कंपनी है. इस सेगमेंट में कंपनी के पास 55 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी ने हाल ही में NCLT के जरिए तेलंगाना की कंपनी यूनाइटेड सीमलेस का अधिग्रहण किया है.

हाल ही में मिला बड़ा ऑर्डर

नए अधिग्रहण के बाद कंपनी के मार्जिन में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. हाल ही में कंपनी को 130 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. रिटर्न रेश्यो और EBITDA मार्जिन भी अच्छी रही. कंपनी में बाजार के दिग्गज आकाश और लता भंसाली भी निवेशित हैं. FIIs और DIIs भी कंपनी पर बुलिश हैं.

MAH SEAMLESS पर ₹415 का टारगेट

महाराष्ट्र सीमलेस के मार्केट क्लाइंट्स को देखें तो इसमें RIL, IOCL, BHEL, NTPC जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर के लिए शॉर्ट टर्म के लिहाज से 415 रुपए का टारगेट और 380 रुपए का स्टॉप लॉस है.

बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की राय

विकास सेठी ने दूसरा शेयर सरकारी बैंकिंग सेक्टर का है, जोकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर है. उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकिंग सेक्टर में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. खासकर के छोटी साइज वाले बैंकिंग शेयर एक्शन ज्यादा है. ऐसे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर खरीदारी की राय है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PSU बैंकिंग शेयरों में तेजी

सितंबर तिमाही में बैंक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जुलाई से सितंबर के दौरान बैंक का मुनाफा 535 करोड़ रुपए का रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 265 करोड़ रुपए का था. बैंक के नेट NPA में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिला. साथ ही असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिली. ऐसे में इस शेयर में तेजी की उम्मीद है. शॉर्ट टर्म में शेयर 31 रुपए का स्तर छू सकता है. इसके लिए स्टॉप लॉस 26 रुपए का होगा.