Anil Singhvi Wealth Creation Pick: शेयर बाजारों की शुक्रवार (22 मार्च) को कमजोर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्‍यादा फिसल गया. निफ्टी भी 22000 के अहम स्तर से नीचे आ गया. शेयर बाजार पर दबाव IT सेक्टर से बना है. बाजार में सुस्‍ती के बीच लॉन्‍ग टर्म में Wealth Creation का अच्‍छा मौका है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने फार्मा सेक्‍टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) को अपना वेल्‍थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लॉन्‍ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बीते 6 महीने में यह स्‍टॉक करीब 25 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. 

Mankind Pharma: क्‍या है अनिल सिंघवी की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज वेल्‍थ क्रिएशन में फार्मा स्‍पेस से मैनकाइंड फार्मा है. यह फार्मा कम FMCG कंपनी है. इस कंपनी के मजबूत प्रोमोटस हैं. आहूजा फैमिली इस बिजनेस में बहुत पुराने हैं और बिजनेस पर उनकी अच्‍छी पकड़ है. यह घरेलू बाजार में सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है. कंपनी का घरेलू फार्मा कारोबार सन फार्मा से भी बड़ा है. इसके साथ सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसका करीब 97 फीसदी बिजनेस भारत का है. इसलिए इसको USFDA के चिंताओं की कोई फिक्र नहीं है. घरेलू बिजनेस होने के चलते इनका इंटरनेशल लेवल पर लीगल खर्चा नहीं है. आमतौर पर फार्मा कंपनियों के लिए R&D और लिटिगेशन (लीगल) दो बड़े खर्चे होते हैं. 

अनिल सिंघवी का कहना है, फार्मा मार्केट में मैनकाइंड फार्मा की जबरदस्‍त पकड़ है. 40 के आसपास ब्रांड हैं. इनके कई ब्रांड मार्केट लीडर हैं. डीलर नेटवर्क भी इनका मजबूत है. सितंबर 2023 और दिसंबर 2023 के जो आंकड़े हैं, उसके आधार पर DII और FII दोनों की तरफ से हिस्‍सा बढ़ा है. यह एक अच्‍छा संकेत है. कंपनी का पिछले फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड दमदार रहा है. बीते 5 सालों से साल दर साल रेवेन्‍यू ग्रोथ 16 फीसदी और मुनाफा 12 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. स्‍टेबल और अच्‍छी ग्रोथ है. कंपनी ने आगे के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक दिया है. वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए डबल डिजिट की ग्रोथ का आउटलुक रखा है. इस तरह अगले दो साल में अच्‍छी ग्रोथ रह सकती है. बैलेंश सीट मजबूत है. 2750 करोड़ के आसपास कंपनी के पास कैश है. नेट कैश फ्लो 650 करोड़ के आसपास है. कंपनी को सिर्फ 500 करोड़ का कैपेक्‍स चाहिए. यानी, कंपनी को कर्ज लेने की जरूरत ही नहीं है. 

Mankind Pharma: अनिल सिंघवी के टारगेट

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, अच्‍छे वैल्‍युएशंस के चलते यहां से स्‍टॉक में और अपसाइड बनेगा. इस वित्‍त वर्ष में कंपनी 2500 करोड़ का एबिटा करेगी. 1800 करोड़ के आसपास का प्रॉफिट कर सकती है. वित्‍त वर्ष 2025 के वैल्‍युएशन पर यह स्‍टॉक 25/26 टाइम ट्रेड कर रहा है. यह बहुत महंगा नहीं है. इस तरह स्‍टॉक को 1 से 3 साल के नजरिए से खरीदना है. यह स्‍टॉक 20-25 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3-4 साल में स्‍टॉक डबल हो सकता है. मैनकाइंड फार्मा पर शार्ट टर्म टारगेट 2700 का है. मीडियम टारगेट 3300 और लॉन्‍ग टर्म टारगेट 4000 रुपये का है. हर 10 फीसदी की गिरावट पर इस शेयर में SIP करनी है. इस शेयर को आराम से जब बाजार का मूड-माहौल खराब हो तब खरीदें.

Mankind Pharma: शेयर की परफॉर्मेंस

Mankind Pharma के स्‍टॉक में बीते छह साल में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है. 6 महीने में स्‍टॉक का रिटर्न 25 फीसदी के आसपास रहा है. तीन महीने में शेयर में 12 फीसदी की बढ़त है. इस साल अब तक करीब 10 फीसदी उछला है. मैनकाइंड फार्मा का 52 वीक हाई 2,297 और लो 1,240 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 87,364 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.