Anil Singhvi Wealth Creation Pick: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में सुस्‍त शुरुआत हुई. बाजार में बिकवाली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल रंग में ट्रेड कर रहे. सेंसेक्स 200 अंक नीचे 72,600 और निफ्टी करीब 40 अंक फिसलकर 22000 के पास ट्रेड कर रहा. बैंकिंग और FMCG सेक्टर में बिकवाली है. जबकि ऑटो, मेटल और IT सेक्टर से सपोर्ट मिल रहा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में सुस्‍ती के बीच लंबी अवधि में Wealth Creation का अच्‍छा मौका है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE Ltd  को अपना वेल्‍थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लॉन्‍ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बीते 1 साल में यह स्‍टॉक करीब 450 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. 

BSE Ltd: क्‍या है अनिल सिंघवी की राय 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, भारतीय कैपिटल मार्केट का सबसे बेहतरीन प्रॉक्सी प्ले है. कंपनी के पास डाइवर्सिफाइड रेवेन्यू मॉडल है. कैश मार्केट, वायदा कारोबार, सीडीएसएल में हिस्‍सेदारी के साथ-साथ दूसरे कई बिजनेस हैं. एसएमई स्‍पेस में काफी लीडरशिप पोजिशन में है. करेंसी मार्केट में भी अच्‍छा वॉल्‍यूम है. ऑप्‍शन प्रीमियम टर्नओवर के मार्केट शेयर में लगातार बढ़त है. मार्च में ऑप्शन में मार्केट शेयर 15% हुआ, अक्टूबर में 4% था. 

BSE Ltd: प्रीमियम टर्नओवर

वित्त वर्ष Lk Cr रुपये उछाल
FY20 10.8 -
FY21 26.3 144%
FY22 58.5 122%
FY23 110 88%

BSE Ltd: ग्रोथ की उम्मीद

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, FY24-26E के बीच आय 2.5x बढ़ने की उम्मीद है. 35% औसत टर्नओवर ग्रोथ से FY26 तक प्रीमियम टर्नओवर 270 लाख करोड़ होने का अनुमान है. बीएसई में FII-DII ने हिस्सा बढ़ाया है.

BSE Ltd: FII-DII ने हिस्सा बढ़ाया

अवधि FII DII
Sep 23 7.9% 8.09%
Dec 23 12.03% 11.27%

उनका कहना है,  वैल्‍युएशन अच्‍छी है. शेयर 36x FY25e पर है. NSE का IPO आना है. जब उसका आईपीओ आएगा तो उसकी बेंचमार्किंग बीएसई के साथ ही होगी. कई लोगों को एनएसई के आईपीओ का इंतजार है. कुछ लोगों ने इसे अनलिस्‍टेड मार्केट में खरीदकर रखा हुआ है. अनिल सिंघवी का मानना है कि उससे बेहतर अभी बीएसई है. 

BSE Ltd: अनिल सिंघवी के टारगेट

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है,  इस शेयर को 2900 और 3500 दो टारगेट के लिए खरीदना है. 1 से 3 साल का नजरिया रखना है. यह शेयर धीरे-धीरे 5000 की तरफ बढ़ेगा. इस स्‍टॉक में सिंपल बात है कि जितना ज्‍यादा समय देंगे, उतना ज्‍यादा पैसा बनेगा. यह शेयर 2800-2900 का हाई बनाने के बाद 2200, 2300 रुपये पर आ भी चुका है. इसलिए यह अच्‍छे लेवल्‍स पर भी है. इसमें हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है.