Amara Raja Results: सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद आज अमारा राजा बैटरी के शेयर में जबरदस्त तेजी है. इस शेयर में आज 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. अभी यह शेयर 575 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज इस कंपनी के शेयर में बीते 10 साल की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी आई है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश है. उसने इस शेयर में खरीद की सलाह दी है. अमारा राजा देश की दिग्गज बैटरी बनाने वाली कंपनी है. एसिड बैटरी बनाने वाली यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट शेयर 40 फीसदी है.

सितंबर तिमाही का रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर तिमाही में इस कंपनी का प्रदर्शन ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर रहा है. कंपनी के कामकाज में सुधार आया है. EBITDA में सालाना आधार पर 17 फीसदी और PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स जिसे नेट प्रॉफिट भी कहते हैं, उसमें सालाना आधार पर 23.9 फीसदी की तेजी आई है. ऑटो सेक्टर से डिमांड में तेजी का कंपनी को फायदा होगा. इसके अलावा इंडस्ट्रियल बैटरी की मांग में भी सुधार आया है.

629 रुपए का टार्गेट दिया गया है

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 629 रुपए का रखा है. कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव है. नेट रेवेन्यू में सालाना आधार पर 19.2 फीसदी की तेजी आई है और तिमाही आधार पर 3 फीसदी की तेजी है. 5जी के लॉन्च होने के बाद इंडस्ट्रियल बैटरी की मांग में तेजी दिख रही है. कंपनी का इमीडिएट फोकस लीथियम सेल टेक्नोलॉजी पर है. कंपनी का लक्ष्य अगले पांच सालों के लिए रेवेन्यू में औसतन 15-17 फीसदी की दर से ग्रोथ का है.

इस हफ्ते 14 फीसदी का उछाल आया है

अमारा राजा का शेयर इस समय 575 रुपए के दायरे में है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 714 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 438 रुपए का है. एक हफ्ते में इस शेयर में 14 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 16 फीसदी और तीन महीने में 13.5 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक इस शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई है.

"RRR" मैट्रिक्स पर कहां है शेयर

शेयरखान के "RRR" मैट्रिक्स के आधार पर अमारा राजा का शेयर राइट सेक्टर का, राइट क्वॉलिटी वाला राइट वैल्युएशन पर स्टॉक है. ब्रोकरेज ने 520 के आधार पर यह रेटिंग दी है. आज की बंपर तेजी के बाद निवेशक करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप 8800 करोड़ से ज्यादा का है. प्रमोटर्स के पास 28.1 फीसदी हिस्सेदारी है. FIIs के पास 18.5 फीसदी और DIIs के पास 10 फीसदी हिस्सेदारी है. अदर्स हिस्सेदारी 43.5 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)