Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते की दमदार शुरुआत हुई. अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. मार्केट एक्सपर्ट ने तेजी वाले बाजार में से खरीदारी के लिए 3 मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इन पर तेजी के ट्रिगर्स के साथ टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए Union Bank of India, Aegis Logistics और EID Parry के शेयर पर खरीदारी की राय दी है.

लॉन्ग टर्म में होगी मुनाफे की बारिश!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए EID Parry के शेयर पर खरीदारी की सलाह है. शेयर 468 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी शुगर और एथेनॉल के कारोबार में है. उन्होंने कहा कि दोनों ही सेक्टर अच्छा कर रहा है. शुगर की कीमतें इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट दोनों ही जगह चढ़ी हुई हैं. डिमांड भी मजबूत है. एथेनॉल की स्टोरी में भी अच्छी है, जिससे पूरे शुगर सेक्टर को फायदा मिल रहा है. शेयर पर 9-12 महीने का टारगेट 613 रुपए है. 

Aegis Logistics का शेयर कराएगा मोटा मुनाफा

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Aegis Logistics के शेयर को पिक किया है. शेयर 344 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह देश की दिग्गज लिक्विड टर्मिनल ऑपरेटर है, जिसके देशभर में 6 स्ट्रैटेजिकली ऑपरेटेड टर्मिनल हैं. कंपनी ने नया कैपेक्स किया है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में HPCL, BPCL, RIL, SAIL, HUL, IOCL जैसे बड़े नाम शामिल हैं. शेयर पर खरीदारी की सलाह है. पोजीशनली टारगेट 375 रुपए का टारगेट है. साथ ही स्टॉपलॉस 330 रुपए का है.

शॉर्ट टर्म के लिए 100 रुपए से सस्ता शेयर

विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए PSU सेक्टर का बैंक Union Bank of India का शेयर चुना है. शेयर 82 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर पर मौजूदा लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए. डिविडेंड यील्ड करीब 3 फीसदी के आसपास है. मार्च तिमाही में बैंक के शानदार नतीजे रहे. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 86 रुपए का टारगेट और 78 रुपए का स्टॉपलॉस है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)