Stock Of The Day: शेयर बाजार रोजाना कमाई का मौका बनता है. बाजार में जारी रिकॉर्डतोड़ रैली में चुनिंदा शेयर दमदार एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs और घरेलू फंड्स की खरीदारी लौटी है. ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव हैं. ऐसे में निवेशकों को हर गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखने की सलाह है. इसके लिए उन्होंने 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. 

दमदार PSU स्टॉक्स में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में HPCL Fut को खरीदारी की राय दी है. शेयर चुनावी नतीजों के बाद जोरदार तेजी दिखाया था. आज खरीदारी के लिए 353 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर ऊपर में 365 और 370 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में यह सबसे हाई बीटा स्टॉक हो गया है. खास बात यह है कि शेयर ऊपर के लेवल से अच्छा करेक्ट हुआ है. क्रूड में गिरावट को भी फायदा मिल रहा है, क्योंकि ब्रेंट 73 डॉलर के करीब कर रहा है.  

PSU बैंकिंग स्टॉक खरीदें

अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Indian Bank का शेयर खरीदें. शेयर को 430 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 445, 448 और 454 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि सरकारी सेक्टर के बैंकिंग स्टॉक का QIP लॉन्च हुआ है, जिसका फ्लोर प्राइस 414.44 रुपए फिक्स किया गया.