Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को उतार-चढ़ाव है. NSE निफ्टी इंडेक्स 12 अंक गिरकर 14,897.75 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह सेंसेक्स भी 17 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 50,381.63 पर पहुंच गया है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Limited) को चुना है. ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक लड़ाकू प्रशिक्षण समाधानों का डिजाइन, विकास और निर्माण किया है. 1993 से ये कंपनी कार्यरत है. यह कंपनी सशस्त्र बलों, सुरक्षा और पुलिस एजेंसियों को प्रशिक्षण सिमुलेटर और एलाइड प्रोडक्ट्स का विकास, निर्माण, निर्माण और बिक्री भी करती है. भारत में कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है. इसके अलावा अमेरिका में भी कंपनी के ऑफिस हैं.

कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं. कैपिटल पर रिटर्न (ROCE) करीब 33% है. इक्विटी पर रिटर्न (Equity on Return) भी लगभग 37% है. यह एक 0 debt कंपनी है. कंपनी की पिछले तीन सालों की सेल्स ग्रोथ लगभग 34% है. साथ ही पिछले तीन साल की प्रॉफिट ग्रोथ 30% है. 

संदीप जैन के मुताबिक, जेन टेक्नोलॉजीज ने पिछले साल असाधारण प्रदर्शन किया है और यह बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इस शेयर को खरीदना चाहिए.

जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies) : खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस:  90.60 रुपए 

टार्गेट शेयर प्राइस:  110  रुपए 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें