Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. BSE सेंसेक्स दिन के टॉप से 1,334 अंक टूट गया है. यह हाल के समय में पहली बार 49 हजार के नीचे पहुंचा है. इस समय 48,963 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. हालांकि इंडेक्स ने इंट्राडे में दिन के सबसे ऊंचे लेवल 50,296.35 को भी छुआ. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Shri Jagdamba Polymers Ltd को चुना है. 1985 से भारत में स्थापित श्री जगदंबा पॉलिमर लिमिटेड अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है. कंपनी के पास प्रति माह 1000 मीट्रिक टन की स्थापित क्षमता है जो दोनों परिपत्रों के साथ-साथ सल्फर करघे पर पॉलीप्रोपाइलीन / पॉलीइथाइलीन कपड़े को संसाधित करने के लिए है. 80% से अधिक उत्पादन संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और कई अन्य देशों को निर्यात किया जाता है.

श्री जगदंबा पॉलिमर इस सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं और इसके स्टॉक का पीई मल्टीपल 13 है. ROCE लगभग 39% है, इक्विटी पर रिटर्न भी लगभग 35% है. इस कंपनी ने लगभग अपना सारा कर्ज कम कर दिया है. अगर आप पिछले तीन वर्षों में कंपनी के सेल्स CAGR को देखें, तो उसने 12-13 % CAGR दिखाया है. पिछले तीन वर्षों में कंपनी का प्रॉफिट सीएजीआर 66 % और पिछले पांच वर्षों में 52 % था. 

कंपनी ने असाधारण प्रदर्शन किया है जैसा कि इसके तिमाही परिणामों में देखा गया है. पिछले साल दिसंबर तिमाही का परिणाम अच्छा रहा था. कंपनी का PAT (Profit After Tax) 2019 दिसंबर 8 करोड़ था और 2020 दिसंबर में कंपनी का PAT 15 करोड़ था. 

श्री जगदंबा पॉलिमर: खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस: 536.85 रुपए 

टार्गेट शेयर प्राइस : 590-630 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें