Stocks to Buy: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 310.04 अंकों (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,548.20 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.48 फीसदी नीचे 14,673.70 के स्तर पर खुला. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Sasken Technologies को चुना है. भारत में 1989 से ये कंपनी कार्यरत है. सास्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (जिसे पहले सास्केन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) बैंगलोर में स्थित एक टेक्नॉलजी और सर्विस प्रोवाइड करता है, जो Semiconductor, automotive, enterprise grade devices, smart devices and wearables, industrials, satcom और टेलीकॉम जैसे उद्योगों में ग्लोबल ग्राहकों को प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवाएं प्रदान करता है. 

सासकेन टेक्नोलॉजीज आईटी सेगमेंट में भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं और इसके शेयर का पीई मल्टीपल 13-14 है. कैपिटल पर रिटर्न (Return on Cpaital) 18-19 % के आसपास है. इसके साथ ही ये 0-Debt कंपनी है. कंपनी का Dividend Yield लगभग 3.5 % है. कंपनी की पिछले पांच साल की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 32-33 % है. 

कंपनी ने पिछले कुछ तिमाही परिणामों में असाधारण प्रदर्शन किया है. पिछले साल दिसंबर की तिमाही के नतीजे अच्छे थे. कंपनी का पैट (Profit After Tax) 2019 दिसंबर 23 करोड़ था और 2020 दिसंबर में कंपनी का पीएटी 34 करोड़ था. सास्केन टेक्नोलॉजीज बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. मार्केट एक्सपर्ट, निवेशकों को इस शेयर को इन मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए.

सस्केन टेक्नोलॉजीज- खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस: 923.85 रुपये 

टार्गेट शेयर प्राइस: 970-990 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें