Stocks to Buy: कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से घरेलू शेयर बाजारों में आज गिरावट का देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 600 अंक यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 49430 के स्तर पर आ गया जबकि निफ्टी 14650 के नीचे चला गया. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Amines & Plasticizers Limited (APL)  को चुना है. 1973 से ये कंपनी कार्यरत है. भारत की सबसे पुरानी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक है. Amines & Plasticizers अलग-अलग तरह के amines, plasticizers और गैस ट्रीटमेंट सॉल्वैंट्स को मैन्यूफेक्चर करते हैं. कंपनी अपने कार्बनिक केमिकल को तेल रिफाइनरियों, नेचुरल गैस प्लांट्स, अमोनिया प्लांट्स, और भारत में और दुनिया भर में स्थित दवा कंपनियों को सप्लाई करती है.

इस कंपनी के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं और इसके शेयर का पीई मल्टीपल (PE Multiple) 11 है. return on capital employed लगभग 25-26 % है और इक्विटी पर रिटर्न (Equity on Return) 28 %. पिछले तीन सालों में कंपनी के प्रॉफिट CAGR को देखते हैं तो 21-22 % की ग्रोथ हुई है. वहीं, पांच सालों में प्रॉफिट CAGR 32 % है. 

कंपनी ने पिछले कुछ तिमाही के परिणामों में असाधारण प्रदर्शन किया है.  पिछले साल दिसंबर तिमाही के नतीजे अच्छे थे. कंपनी का PAT (Profit after Tax) 2019 दिसंबर 5.86 करोड़ था और 2020 दिसंबर में कंपनी का PAT 7.82 करोड़ था. प्रमोटरों ने कंपनी में दांव भी बढ़ाया है.  मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, Amines & Plasticizers बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध हैं. निवेशकों को इस शेयर को इन मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए.

Amines & Plasticizers: खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस: 78.60 रुपये 

टार्गेट शेयर प्राइस:  109 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें