भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले. तेजी के रुख के बीच कुछ ऐसे शेयर हैं जिनको लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स संजीव भसीन खास तौर पर काफी पॉजिटिव हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में भसीन ने बाजार के डायरेक्शन पर कहा कि फ्राइडे को निवेशकों ने चुनाव और अन्य  अन्य कारणों से निवेश न करके मौका खो दिया. उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में 1500 अंकों की तेजी आ चुकी है. बैंक की अंडर परफॉमेंस ऑउटपफॉर्म में बदल चुका है. मिड कैप बैंक में तेजी आ रही है. मिड कैप बैंक काफी बुलिश हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट भसीन के मुताबिक अब पब्लिक सेक्टर यूनिट कंपनियों की बारी है. यहां तेजी पर प्रॉफिट बुक किया जा सकता है. गेल पर 84 रुपये की सलाह दी गई थी ये 86 रुपये पर पहुंच चुका है. इस शेयर में मुनाफा वसूली की जा सकती है. वहीं बीपीसीएल में 340 रुपये की सलाह दी गई थी ये 357 रुपये पहुंच चुका है. वहीं इसमें बने रहना चाहिए. ये 375 रुपये तक जा सकता है.  

भसीन ने सन टीवी (Sun TV) को खरीदने की सलाह दी है. 416 या 417 रुपये में खरीदा जा सकता है. 409 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 450 रुपये के टार्गेट के लिए ट्रेड किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सन टीवी के रिजल्ट आने वाले हैं. कंपनी बायबैक भी अनाउंस की जा सकती है. इससे आपको अच्छे रिटर्न मिलेंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

उन्होंने कोल इंडिया (Coal India) में भी निवेश करने की सलाह दी है. कोल इंडिया में 115 रुपये के करीब खरीदने की सलाह है. 114 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 125 रुपये के टार्गेट के लिए ट्रेड किया जा सकता है. इसमें 10 फीसदी का डिविडेंट अनाउंसमेंट और बाइबैक का ऐलान होने की संभावना है. इसमें आपको अच्छे रिटर्न मिल सकता है.