Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज दिनभर खबरों वाले शेयर्स पर नजर रखनी चाहिए. इन शेयरों में खबरों (Stocks in Focus) के चलते दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. निवेशक भी इन शेयरों को देखकर अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं और आज के ट्रेड से पैसा बना सकते हैं. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वीकएंड में कौन से शेयरों के नंबर्स आए और किन स्टॉक्स के लिए कौन से ट्रिगर होंगे, जानेंगे सबकुछ...

Railtel ने जारी किए तिमाही नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रेलटेल (Railtel Share price) के तिमाही नतीजे जारी किए गए. कंपनी की आय में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. आय 392.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 429 करोड़ रुपए पहुंच गई है. वहीं, मुनाफे में भी 70 फीसदी का उछाल दिखा है. हालांकि, कंपनी के मार्जिन्स 27 फीसदी से घटकर 17 फीसदी पर आते दिखे हैं. मिलजुले नंबर्स यहां पर पेश किए गए हैं. 

हिंदुस्तान कॉपर

तिमाही नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. कंपनी ने अपने घाटे को रिकवर किया है. 514 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले केवल 37 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है. वहीं, कंपनी की आय तीन गुना बढ़कर 522 करोड़ रुपए रही है. पिछले साल आय 148 करोड़ रुपए थी. 

श्रीरेणुका शुगर्स

तिमाही नतीजे मिलेजुले रहे हैं. आय में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 1374.8 करोड़ रुपए के मुकाबले 1299 करोड़ रुपए की आय रही है. लेकिन, कंपनी के मार्जिन्स में बड़ा उछाल है. मार्जिन 1 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी पर पहुंच गए हैं. कंपनी का घाटा भी 145 करोड़ से घटकर 45 करोड़ रुपए रहा है. 

तमिलनाडु न्यूजप्रिंट

वीकएंड पर तिमाही नतीजे पेश किए गए हैं. कंपनी मुनाफे से घाटे में आती दिखी है. 1.8 करोड़ रुपए के मुनाफे से 4 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि, कंपनी में 25 फीसदी का उछाल दिखा है. लेकिन, मार्जिन 11.4 फीसदी से गिरकर 6.7 फीसदी पर आ गए हैं. 

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स

तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं. मार्जिन 4 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गया है. कंपनी का मुनाफा भी 6 करोड़ रुपए से बढ़कर करीब 37 करोड़ रुपए पहुंच गया है. 

SJVN

मार्च तिमाही में नतीजे कमजोर रहे हैं. कंपनी के मार्जिन्स 64 फीसदी से घटकर 52 फीसदी पर आए हैं. कंपनी की आय में भी 15 फीसदी की गिरावट है. लेकिन, मुनाफा 54 फीसदी बढ़ा है. 399 करोड़ के मुकाबले 614 करोड़ रुपए रहा है. इसमें अन्य आय 172 फीसदी बढ़ी है. अन्य आय 283 करोड़ रुपए से बढ़कर 771 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. अन्य आय की वजह से ही मुनाफे में उछाल दिखा है.

Ramco होम फाइनेंस

तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं. कंपनी की ब्याज से आय 24 फीसदी बढ़ी है. NII 72 करोड़ रुपए से बढ़कर 86 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी का मुनाफा भी 56 करोड़ रुपए से बढ़कर 65 रुपए पहुंच गया है. इसमें करीब 16 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 

खबरें और ट्रिगर्स पर रखें नजर

- F&O में आज Nalco के नतीजे पेश किए जाएंगे. यहां पर फोकस रखना चाहिए.

- कैश मार्केट से HAL, GIC हाउसिंग फाइनेंस, IFCI जैसे स्टॉक्स आपकी लिस्ट में होने चाहिए.

- KIIMS, डोडला डेयरी की आज लिस्टिंग.

- इंडिया पेस्टिसाइड्स का IPO आखिरी दिन 29 गुना भरकर बंद हुआ. 

- थायरोकेयर के लिए आज बड़ी खबर है. Pharmeasy जल्द ही थायरोकेयर का पूरा कारोबार खरीदेगी. कुल 6878 करोड़ रुपए के एंटरप्राइज पर डील का ऐलान

- Barbeque nation प्रेफ्रेंशियल शेयर के जरिए कंपनी ने 99 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 

- Brigade Ent भी फोकस में है. 268 रुपए के इश्यू प्राइस पर 1.86 करोड़ शेयर अलॉट किए गए हैं. शेयर अलॉटमेंट से कंपनी ने 500 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें