कोरोना महामारी के चलते निवेशकों में बढ़ी घबराहट से सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. आज बाजार में रिकवरी देखी जा सकती है. कई स्टॉक में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं. निवेशकों के लिए आज कुछ शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर एक्शन में रह सकते हैं. ये शेयर आपकी मोटी कमाई करा सकते हैं. आज किन स्‍टॉक में आपको पैसा लगाना चाहिए, इसके लिए ज़ी बिज़नेस (Zee Business) अपने Traders Diary प्रोग्राम में निवेशकों के लिए एक्शन वाले शेयर्स लेकर आया है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के आशीष और वरुण आपके लिए दमदार स्टॉक लाएं हैं, जहां आज भरपूर एक्शन रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष के शेयर

  • BUY INDOCO REMEDIES TARGET 362 SL 300
  • SELL HDFC LIFE TARGET 648 SL 674
  • BUY DLF 240 CE TARGET 10 SL 4.85
  • BUY KAVERI SEEDS TARGET 624 DURATION 1 MONTH
  • BUY NALCO TARGET 72 DURATION 18 MONTHS
  • BUY MOIL TARGET 200 DURATION 6-9M
  • BUY CADILA TARGET 550 SL 520
  • BUY AUROBINDO PHARMA TARGET 1000 SL 957
  • BUY BHEL TARGET 45.50 SL 43.80
  • BUY JINDAL STAINLESS TARGET 77.75 SL 73.60

MY BEST PICK

BUY MOIL TARGET 200 DURATION 6-9M

कुशल के शेयर

  • Shalby - Buy - 118, sl - 111
  • Godrej Properties - Buy - 1340, sl - 1285
  • Hindalco 360 CE@11.2 - Buy - 30, sl - 6
  • JK Cement - Buy - 2990, sl - 2870
  • Dabur - Buy - 660, Duration: 1 year
  • Sonata Software - Buy - 750, Duration: 1 year
  • Dr Reddy - Buy - 5150, sl - 4910
  • JSW Steel - Buy - 635, sl - 608
  • ICICI Bank - Buy - 575, sl - 552
  • Bajaj Finance - Buy - 4600, sl - 4435

Best Pick

Sonata Software - Buy - 750, Duration: 1 year

Traders Diary में ज़ी बिजनेस आपके लिए कैश, फ्यूचर, ऑप्शन, टेक्नो, फंडामेंटल, इंवेस्टमेंट और खबरों के दम पर एक्शन वाले शेयर्स लेकर आते हैं. ये स्टॉक्स बाजार चढ़े या गिरे आपको मुनाफा देकर ही जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस पर हर रोज सुबह-सुबह मिलेगा निवेशकों को ट्रेडिंग आइडिया. कैश, फ्यूचर,ऑप्शन के साथ टेक्नो PICK...शेयर ऐसे जिनमें होगा खबर पर एक्शन... इन्वेस्टर्स के लिए फंडा और इन्वेस्टमेंट PICK... ट्रेडिंग का COMPLETE DAILY DOSE.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.