बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में 300 अंक नीचे चला गया. कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर से आर्थिक क्षेत्र में आ रहे सुधार को झटका लगने की आशंका से निवेशकों की प्रमुख शेयरों में बिकवाली रही. बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 316.81 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 47,763.86 अंक रहा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी 75.45 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 14,330.70 अंक पर रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के खास प्रोग्राम Aaj ke 2000 में चैनल के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Dwarikesh Sugar को खरीदने की राय दी है. Dwarikesh Sugar का स्‍टॉक 37 रुपए के आसपास चल रहा है. शुगर शेयरों में जबर्दस्‍त तेजी का माहौल बनता हुआ दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के दाम दो डॉलर बढ़कर 17 डॉलर तक पहुंच गए हैं. शुगर शेयर में बलारामपुर चीनी मिल्‍स को पसंद किया जाता है. लेकिन उसके बाद अगर किसी कंपनी का शेयर ले सकते हैं तो वह है Dwarikesh Sugar. 

अनिल सिंघवी के मुताबिक कंपनी की सेल 1500 करोड़ रुपए के आसपास है. अगर शुगर के रेट 10 प्रतिशत तक बढ़ते हैं तो इससे EPS 9 से 10 रुपए तक बढ़ जाएगा. अनिल सिंघवी के मुताबिक इसका स्‍टॉप लॉस 34 रुपए और टार्गेट 40, 43 और 47 रुपए लेकर चल सकते हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें