स्कॉक मार्केट (stock Market) में आज काफी हलचल रह सकती है. कई कंपनियों के रिजल्ट्स से जुड़ी खबरें हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन और कई ऐसे शयेर हैं जो खबरों और नतीजों के लिहाज से एक्शन में रहेंगे. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ ऐसे ही शेयर निकाले हैं जिनपर आपको फोकस करना चाहिए. इन शेयर से आपकी कमाई भी हो सकती है. रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशकों को आज बैंकिंग शेयर पर खास फोकस करना चाहिए. एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड पर नजर रखें, क्योंकि क्यूआईपी पर आज बोर्ड की मीटिंग होने वाली है. इसमें आज फाइनल प्राइस पर फैसला होता दिखेगा. इसके अलावा त्रिवेणी इंजीनियरिंग खास शेयर है. नतीजों के अलावा बायबैक पर भी आज कोई फैसला हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरग्लोब एविएशन, अमारा राजा और डिवीज लैब 

इसके अलावा इंटरग्लोब एविएशन पर फोकस करें. पूंजी जुटाने को लेकर आज बोर्ड की मीटिंग है. नतीजों के लिहाज से शेयर की बात करें तो सिप्ला के रिजल्ट्स अनुमान से काफी बेहतर आते दिखे थे. कंपनी के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारोबार में अच्छे नंबर आते दिखे हैं. कंपनी की इनकम और कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा है.

एक शेयर है अमारा राजा. इसके नतीजे अनुमान से बेहतर आते दिखे हैं. इसी तरह, डिवीज लैब पर फोकस करें. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे हासिल किए हैं. कंपनी ने इनकम और कामकाजी मुनाफा, दोनों में बढ़ोतरी हासिल की है. 

कॉनकॉर, सीमेंस और बाटा इंडिया

कॉनकॉर के नतीजे अनुमान से कमजोर हैं. इस बार इनकम करीब 27 प्रतिशत तक कम होती दिखी है. इसके कामकाजी मुनाफे में करीब 60 प्रतिशत तक की गिरावट है. निवेशक इस शेयर पर फोकस करें. बाटा इंडिया के रिजल्ट भी अनुमान से काफी कम हैं. कंपनी की इनकम इस बार 84 प्रतिशत तक कम होती दिखी है और घाटा 101 करोड़ रुपए पर आता दिख रहा है.

सीमेंस पर भी नजर बनाए रखें. कंपनी के नतीजे अच्छे नहीं हैं. कंपनी का घाटा करीब साढ़े चार करोड़ रुपए आता दिखा है. कंपनी का कामकाजी घाटा इस बार काफी बढ़ता हुआ दिखा है. कंपनी के इनकम में 58 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. 

घरेलू डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स और इन्फो एज

खबरों वाले स्टॉक्स में आप आज डिफेंस स्टॉक्स पर नजर रखें. सरकार ने 2020 से 2024 तक के लिए 101 रक्षा उपकरणों के इम्पोर्ट पर बैन लगाया है, जिसका असर इस सेक्टर की सभी घरेलू कंपनियों पर देखने को मिल सकता है. खबर है कि अगले बजट में डिफेंस बजट में बढ़ोतरी हो सकती है.

इन्फो एज पर फोकस करें, जहां पर कंपनी का क्यूआईपी बंद हो चुका है और इश्यू प्राइस 3090 रुपए प्रति शेयर रखी गई है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड के नाम भी सामने आते दिखे हैं जिन्होंने क्यूआईपी में खरीदारी की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एफडीसी और मजेस्को लिमिटेड 

एफडीसी शेयर पर भी फोकस करने की सलाह है. बोर्ड ने 21.6 लाख शेयर के बायबैक को मंजूरी दे दी है. कंपनी 450 रुपए प्रति शेयर पर 97.33 करोड़ के शेयर बायबैक करेगी. इसके अलावा मजेस्को लिमिटेड पर फोकस करें. थॉमस ब्रावो ने कंपनी के साथ अधिग्रहण के लिए ऑफर बढ़ा दिया है.