Stocks to buy today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया था, लेकिन इस तरह के मूवमेंटम में निवेशक कहां से कमाई कर सकते हैं और सितंबर महीने में बाजार की एक्सपायरी किन लेवल्स पर होगी? इस बारे में ज़ी बिज़नेस पर IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने जानकारी दी है. इसके साथ ही वह आपके लिए दो खरीदारी वाले कॉल्स लाएं हैं, जहां से बंपर कमाई हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि कहां लगाएं पैसा-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंथली एक्सपायरी पर अपडेट- 

मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन के मुताबिक, इस महीने की एक्सपायरी 11,700 के आसपास हो सकती है. इस महीने बैंक लीड करेंगे. इसके साथ ही बैंक निफ्टी में 1000 प्वाइंट की तेजी आ सकती है.

कॉल्स पर अपडेट

Glenmark, Lupin, Cadila, Cipla, Wipro, IGL, MGL इन सभी के लॉन्गर टर्म टारगेट हिट हो गए हैं. तो वहां पर प्रॉफिट बुक कीजिए. मदरसन सुमी और NPMC शॉर्ट किया था वो भी हिट हो गया है वहां पर भी बुक कीजिए. इसके अलावा DLF और McDowell में बने रहिए. ये दोनों स्टॉक्स अंडरपरफॉर्मर हैं. 

पोर्टफोलियो में करें शामिल

ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर' लेकर आया है. ये शेयर मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निकाले हैं. इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

दो Buy कॉल्स हैं-

संजीव भसीन आज निवेशकों के लिए दो खरीदारी वाली कॉल्स लाएं हैं. इसमें पहली कॉल Apollo Typres हैं और दूसरी कॉल ITC की है. 

1. Apollo Typres

  • सलाह - खरीदारी
  • शेयर प्राइस - 131.90 रुपए
  • टारगेट प्राइस - 145 रुपए
  • स्टॉपलॉस - 128.5 रुपए

2. ITC

  • सलाह - खरीदारी
  • शेयर प्राइस - 178.55 रुपए
  • टारगेट प्राइस - 195 रुपए
  • स्टॉपलॉस - 175 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

क्यों करें खरीदारी

अपोलो टायर्स और आईटीसी दोनों ही शेयर्स आने वाले कुछ दिनों में आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. अपोलो टायर्स में 128.5 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. इसके अलावा ITC में 175 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.