Stocks to buy: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार (Share market investment) में तेजी देखी जा रही है और यह 59 हजार के ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, बाजार इस समय भारी उठा-पटक से जूझ रहा है. बाजार के जानकार वर्तमान में ट्रेडिंग की जगह इन्वेस्टिंग की सलाह दे रहे हैं. अगर आप निवेश करेंगे तो शॉर्ट टर्म में भले ही फायदा ना मिले, मीडियम और लॉन्ग टर्म में यह जरूर रिटर्न देगा. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने मीडियम टर्म के निवेशकों के लिए पांच स्टॉक का सलेक्शन किया है जो अगले चार-पांच महीने में 40 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

PC Jeweller Outlook

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसी ज्वैलर्स का शेयर इस समय 71.55 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.  इस साल के अंत तक इस शेयर के 80 रुपए के स्तर तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. यह करीब 10 फीसदी की तेजी है. इस शेयर ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. पिछले एक सप्ताह में इस शेयर ने 3.54 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में 45 फीसदी, तीन महीने में 254 फीसदी  और इस साल में अब तक 165 फीसदी का रिटर्न दिया है. जून तिमाही में कंपनी के नेट सेल्स में 112 फीसदी का उछाल आया और यह  521 करोड़ रुपए रहा.

ITC Share Outlook

आईटीसी का शेयर इस समय 313 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है. IIFL सिक्यॉरिटीज ने इस साल के अंत तक इसके 450 रुपए के स्तर तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.  यह करीब 43  फीसदी की तेजी है. जियोजित फाइनेंशियल ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 352 रुपए, मोतीलाल ओसवाल ने 355 रुपए और आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 360 रुपए के टार्गेट का अनुमान लगाया है.

Ashok Leyland Outlook

अशोक लीलैंड का शेयर 150 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 210 रुपए का रखा गया है. ऐसे में अभी इसमें 40 फीसदी की तेजी संभव है. यह शेयर अभी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है. अगले एक महीने में इस शेयर में 15 फीसदी की तेजी संभव है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 180 रुपए का रखा है.

Balrampur Chini Mills Outlook

बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर इस समय 351 रुपए के स्तर पर है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 524.90 रुपए का है और निम्नतम स्तर 297.60 रुपए का है. IIFL सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 450 रुपए रखा है. यह करीब 30 फीसदी की तेजी है. ज्यादातर ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश हैं. शेयरखान ने 420 रुपए का टार्गेट दिया है. ICICI डायरेक्ट ने तो फिर से इस शेयर के 500 रुपए के पार जाने का अनुमान लगाया है और टार्गेट प्राइस 515 रुपए का रखा है.

LIC Share Outlook

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का शेयर इस समय ब्रोकरेज की रडार पर है. यह शेयर इस समय 680 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 949 रुपए और न्यूनतम स्तर 650 रुपए है. आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 900 रुपए का रखा है. यह करीब 32 फीसदी का उछाल है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 830 रुपए का रखा है. Macquarie ने भी इस शेयर का टार्गेट प्राइस 850 रुपए का रखा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)