Stocks to buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में जिस तरह की तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों को मिड टर्म के लिए कहां निवेश करना चाहिए. मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन के मुताबिक, आने वाले 3 साल मिडकैप शेयर्स के लिए हैं. इसलिए निवेशक खरीदारी से पहले अपनी प्लानिंग कर लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले 2-3 साल की करें प्लानिंग

संजीव भसीन ने बताया कि निवेशक अगरे 2-3 हफ्ते को देखकर प्लानिंग न करें. बल्कि इस समय आने वाले 2-3 साल का प्लान करके चलना है. आने वाले समय में मिडकैप इंडेक्स आपको अमेजन और एप्पल जैसे रिटर्न दे सकते हैं.

पोर्टफोलियो में करें शामिल

ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर' लेकर आया है. ये शेयर मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निकाले हैं. इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

पुरानी कॉल्स पर राय

  • HDFC Life में भी निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं
  • संजीव भसीन ने ट्रेडिंग कॉल में PEL दिया था 1322.25 पर वो इस समय 1358 हो गया है.
  • SAIL 37.75 रुपए वाला इस समय 39.75 हो गया है.
  • Dabur 485 पर दिया थो वो इस समय 520 हो गया है.
  • Bandhan Bank 307 वाला 319 हो गया है.
  • ट्रेडिंग वाले निवेशक इन शेयर्स में प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं.

कहां होगी सितंबर सीरिज की एक्सपायरी - सितंबर सीरिज की एक्सपायरी 11700 के आसपास देखने को मिलेगी.

दोनों Buy कॉल्स हैं

आज निवेशकों को Federal Bank और Motherson Sumi में खरीदारी की राय है.

1. Federal Bank

  • प्राइस - 54.00 रुपए
  • स्टॉपलॉस - 51.5 रुपए
  • टारगेट प्राइस - 65/75 रुपए
  • 65 रुपए का टारगेट ट्रेडर्स के लिए है
  • 75 रुपए का टारगेट दिवाली तक इन्वेस्टर्स के लिए है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

2. Motherson Sumi

  • प्राइस - 114.95 रुपए
  • टारगेट प्राइस - 125 रुपए
  • स्टॉपलॉस - 112.5 रुपए