Share market today: शेयर बाजार में इस समय भारी उठापटक चल रहा है. इस हलचल में ग्लोबल फैक्टर बड़ा रोल प्ले कर रहा है. पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साफ कर दिया था कि महंगाई अभी कंट्रोल से बाहर है. ऐसे में वह इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रखेगा. महंगाई को कंट्रोल करने के लिए यूरोपियन सेंट्रल बैंक भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में भी इन ग्लोबल फैक्टर्स का बाजार पर असर दिखाई देता रहेगा. भारतीय बाजार को लेकर जानकारों का कहना है कि सेंटिमेंट पॉजिटिव है. ऐसे में गिरावट को निवेशक मौके के रूप में देखें और लंबी अवधि के लिए निवेश करें.

निफ्टी के 18600 तक पहुंचने का अनुमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Securities के टेक्निकल रिसर्च प्रमुख धर्मेश शाह ने कहा कि इस साल के अंत तक निफ्टी के 18600 के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है. यह एक नयॉ रिकॉर्ड होगा. जून के निचले स्तर के मुकाबले निफ्टी 16-18 फीसदी तक उछल चुका है. ऐसे में करेक्शन की संभावना है और अगर बाजार में गिरावट आती है तो लंबी अवधि के निवेशक एंट्री ले सकते हैं. अभी निफ्टी 17600 के स्तर पर है. करेक्शन की स्थिति में निफ्टी के लिए 16800 का स्तर एक मजबूती सपोर्ट की तरह काम करेगा.

मिडकैप का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद

धर्मेश शाह ने कहा कि आने वाले महीनों में मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है. मीडियम टर्म में निफ्टी में एक बुल रन आने के पूरे-पूरे संकेत मिल रहे हैं. अगले तीन-चार महीनों में निफ्टी में 8-10 फीसदी की तेजी की संभावना है. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में पिछले आठ महीने की गिरावट के बाद नए ट्रेंड की शुरुआत हो चुकी है

BFSI, कैपिटल गुड्स में निवेश का अच्छा मौका

इस समय बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस यानी BFSI, कैपिटल गुड्स, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स में खरीदारी का बेहतर मौका है. आईटी सेक्टर में इस समय रिस्क जुड़ा हुआ है. हालांकि, लॉन्ग टर्म के लिए आईटी सेक्टर स्टॉक्स में कोई परेशानी नहीं है. निवेशक इन सेक्टर की अच्छी कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. निवेश का नजरिया मीडियम टर्म का होना चाहिए.

लार्ज कैप में कहां है कमाई की उम्मीद

मार्केट एक्सपर्ट ने लार्ज कैप स्टॉक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, मारुति सुजुकी, टाइटन और L&T का सलेक्शन किया है. अगले एक से दो महीन के भीतर इन स्टॉक्स में 5-7 फीसदी की तेजी आ सकती है.

मिडकैप में किन शेयरों पर लगाएं दांव

मिडकैप स्टॉक्स में कैनरा बैंक, कोचिन शिपयार्ड, KPIT टेक्नोलॉजी, अपोलो टायर्स, ABFRL, हैवेल्स, थर्मैक्स (Thermax), ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) और इंडियन होटल  का सलेक्शन किया गया है. इन स्टॉक्स में 8-10 फीसदी की तेजी संभव है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)